RBI On Star Banknotes: रिजर्व बैंक ने स्टार निशान वाले नोटों को बताया लीगल, आप भी कर लें कंफ्यूजन दूर

स्टार सीरीज के बैंकनोटों पर आरबीआई का स्पष्टीकरण (*) चिह्न वाले बैंकनोटों की वैधता को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अलग-अलग चर्चाओं के बाद आया है।

RBI On Star Banknotes

RBI On Star Banknotes: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ‘स्टार’ निशान वाले नोट की वैधता को लेकर जताई जा रही तमाम आशंकाओं को खारिज कर दिया है। गुरुवार को आरबीआई की तरफ से कहा गया कि ये नोट किसी भी दूसरे लीगल नोट के ही समान हैं। केंद्रीय बैंक ने अपने बयान में कहा कि गलत छपाई वाले नोट की जगह जारी किए जाने वाले नोट पर अंकित संख्या वाले पैनल में स्टार का निशान जोड़ा गया है। सीरियल नंबर वाले नोटों की गड्डी में गलत ढंग से छपे नोट के बदले स्टार निशान वाले नोट जारी किए जाते हैं।

भारतीय रिजर्ब बैंक ने यह स्पष्टीकरण नोटों के नंबर पैनल में स्टार निशान होने पर उनकी वैधता को लेकर कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में आशंकाएं जाहिर किए जाने के बाद दिया है। आरबीआई ने कहा कि करंसी का स्टार सिंबल बस यह दर्शाता है कि उसे बदले गए या दोबारा प्रिंट किए गए नोट की जगह जारी किया गया है। स्टार का यह निशान नोट के नंबर और उसके पहले दर्ज होने वाले अक्षरों के बीच में लगाया जाता है।

आपको बता दें कि आरबीआई के अनुसार, अगस्त 2006 तक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए नए बैंक नोटों को क्रमबद्ध तरीके से क्रमांकित किया गया था। इनमें से हर बैंकनोट पर अंकों और अक्षरों से युक्त एक उपसर्ग के साथ एक विशिष्ट क्रमांक अंकित होता है। बैंक नोट 100 टुकड़ों वाले पैकेट में जारी किए जाते हैं। आरबीआई ने क्रमबद्ध क्रमांकित बैंकनोटों के 100 टुकड़ों के एक पैकेट में गलत तरीके से छपे बैंकनोट के रिप्लेसमेंट के लिए स्टार सीरीज नंबरिंग सिस्टम को अपनाया। स्टार सीरीज के बैंकनोट बिल्कुल अन्य बैंक नोटों की तरह ही हैं, लेकिन उनमें एक अतिरिक्त कैरेक्टर है।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget