Saving Scheme for Girls: लड़कियों के लिए बेस्ट है ये पांच सेविंग स्कीम, पढ़ाई से लेकर शादी तक नहीं होगी पैसों की कमी

Saving Scheme for Girls: अगर आपके घर में भी छोटा बच्चा है तो आप आज से ही इन पांच में से किसी भी एक स्कीम में पैसा लगा सकते हैं।

Saving Scheme for Girls

Saving Scheme for Girls: जिंदगी में हम जितने भी रिस्क ले लें लेकिन बात जब बच्चों की आती है तो हम बिलकुल भी रिस्क लेने को तैयार नहीं होते। कारण कि हम अपने बच्चों पर किसी तरह की आंच नहीं आने देना चाहते। आज बाजार में एक से बढ़कर एक निवेश के विकल्प हैं लेकिन बच्चों के भविष्य के लिए कौन सा फंड अच्छा रहेगा? ऐसा कौन सा फंड है जो भविष्य में बच्चों की एजुकेशन में मदद करेगा? ये निवेश कितना रिस्की है या दूसरे शब्दों में इसमें रिटर्न मिलने की कितनी गारंटी है? ये वो सवाल हैं जो लगभग हर माता पिता के जहन में आते हैं। इस आर्टिकल में हम आपकी इसी शंका का समाधान करेंगे। आज हम आपको निवेश के विकल्प बताएंगे जो भारत में सबसे अच्छे हैं। 

Independence Day Sale 2023: अमेजन और फ्लिपकार्ट पर शुरू होने वाली है सेल, इन क्रेडिट कार्ड्स पर मिलेगा सबसे ज्यादा ऑफर

सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना बच्चियों के लिए सबसे अच्छी योजनाओं में से एक है। इस योजना में 250 रुपये लेकर डेढ़ लाख रुपये सालाना तक निवेश किया जा सकता है।  इस योजना में 7 से 8 फीसदी का चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। ये योजना तब पूरी होती है जब लड़की 18 साल या 21 साल की होती है। 

चिल्ड्रन गिफ्ट म्यूचुअल फंड

ये म्यूचुअल फंड खास तौर पर बच्चों की पढ़ाई और शादी जैसे बड़े खर्च को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इस म्यूचुअफ फंड के दो हिस्से हैं हाइब्रिड और डेब्थ फंड। अगर आप हाइब्रिड म्यूचुअल फंड चुनते हैं तो आपको इक्विटी निवेश में 60 फीसदी का निवेश मिलेगा। वहीं अगर आप हाइब्रिड डेब्थ म्यूचुअल फंड चुनते हैं तो आपका 60 फीसदी पैसा डेब्थ फंड में लगेगा।

Murali Divi Story: 12वीं में दो बार फेल हो चुके इस शख्स ने खड़ी कर दी 97 हजार करोड़ की कंपनी, जानिए हैदराबाद का सबसे अमीर आदमी की कहानी

यूनिट लिंक इंशोरेंस प्लान

यूनिट लिंक इंशोरेंस प्लान यानी यूलिप भी लॉन्ग टर्म में निवेश का अच्छा विकल्प होगा। इसकी खास बात ये है कि ये निवेश के साथ-साथ इंशोरेंस कवर भी देता है। इस प्लान में आपको तय करना है कि आप कितना पैसा मार्केट में रखना चाहते हैं और कितना पैसा डेब्थ फंड में डालना चाहते हैं। मार्केट में जितना पैसा लगा होता है उसके बढ़ने के चांस उतने ही ज्यादा होते हैं। अगर आप लॉन्ग टर्म में पैसा लगा रहे हैं तो आपको बाजार में पैसा लगाना चाहिए, हालांकि ये जोखिमभरा जरूर है लेकिन रिटर्न भी सबसे अच्छे यहीं मिलते हैं। ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितना रिस्क लेने को तैयार हैं।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट एक और बेहतरीन निवेश विकल्प है। इसमें सालना 6.8 फीसदी का रिटर्न मिलता है। इसके अलावा इसमें 5 साल का लॉक इन पीरियड है। इस फंड की एक और खास बात ये भी है कि इसमें जमा राशि पर आपको इनकम टैक्स मे छूट मिलेगी। अगर आप इस स्कीम में निवेश करते हैं तो आप आयकर विभाग की धारा सेक्शन 80 सी के तहत निवेश की गई राशि क्लेम कर सकते हैं। 

पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट

पोस्ट ऑफिस की कई योजनाएं हैं जिनमें बेहतरीन रिटर्न मिलता है। बच्चों के लिए आप पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर सकते हैं। नाबालिक बच्चों के नाम से भी यहां अकाउंट खोला जा सकता है। बच्चों की तरफ से उनके माता पिता पैसा जमा करेंगे और इसमें मेच्योरिटी पीरियड एक से पांच साल तक का होता है और इसमें 5 से 7 फीसदी तक रिटर्न मिलता है।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget