Tata Motors share Price: टाटा मोटर्स का शेयर बना रॉकेट, निवेशक कंफ्यूज कि होल्ड करें या बेच दें

बीएसई पर बुधवार को टाटा मोटर्स का शेयर मूल्य 642 रुपये प्रति शेयर पर खुला। टाटा मोटर्स की वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही की रिपोर्ट आने के बाद इसके शेयर में अब तक की सबसे ज्यादा तेजी देखी गई है।

Tata Motors share Price

Tata Motors share Price: टाटा मोटर्स के शेयर ने आसमान छू  लिया है। जी हां, इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही की रिपोर्ट आने वाले के बाद बुधवार को टाटा मोटर्स का शेयर मूल्य सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। जगुआर लैंड रोवर और कॉमर्शियल वीइकल डिविजन में सुधार के कारण इस फाइनैंशियल ईयर की पहली तिमाही में 3,300.65 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की रिपोर्ट के बाद टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत 3 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई।

बुधवार के कारोबारी सत्र में टाटा मोटर्स के शेयर की कीमत 4 पर्सेंट से ज्यादा बढ़ गई और अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। मंगलवार को अपने ब्रिटिश सहयोगी जगुआर लैंड रोवर और कॉमर्शियल वीइकल डिविजन के प्रदर्शन में महत्वपूर्ण सुधार की वजह से टाटा मोटर्स ने 30 जून को समाप्त पहली तिमाही के लिए 3,203 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया। बीएसई पर टाटा मोटर्स का शेयर मूल्य 642 रुपये प्रति शेयर पर खुला। अब टाटा मोटर्स के शेयर 665.30 रुपये के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।

जून तिमाही में टाटा मोटर्स का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 42 फीसदी बढ़कर 102,236.08 करोड़ रुपये हो गया, जो कि एक लाख करोड़ रुपये के माइलस्टोन से भी ज्यादा है। टाटा मोटर्स का कंसोलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 177 फीसदी बढ़कर 14,700 करोड़ रुपये हो गया। जून तिमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़कर 14.4 फीसदी हो गया, जो साल दर साल 700 बेसिस पॉइंट से ज्यादा है। टाटा मोटर्स ने नेट ऑटो डेब्ट में 417,000 करोड़ रुपये की कमी दिखाई है। टाटा मोटर्स के ग्रुप चीफ फाइनैंशियल ऑफिसर पीबी बालाजी का कहना है कि हम उस साल के बाकी बचे महीनों में इस गति को बनाए रखने और अपने निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने को लेकर आशावान हैं।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget