- Date : 10/08/2023
- Read: 2 mins
Tata Top Shares: टाटा ग्रुप के ये पांच शेयर इस साल रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रहे हैं। अगर आपने इन पांच में से किसी भी स्टॉक में निवेश किया है तो आपका फैसला सही है।

Tata Top 5 Shares: शेयर बाजार में टाटा का नाम भरोसे के तौर पर जाना जाता है। माना जाता है कि टाटा कंपनी के शेयर देर-सबेर आपको अच्छा रिटर्न दे ही देंगे। शेयर बाजार में टाटा ग्रुप के 28 स्टॉक लिस्टेड है। इन 28 में से पांच ऐसे स्टॉक हैं जो इस साल रॉकेट बने हुए हैं। अगर आपके पास इनमें से कोई भी स्टॉक है तो समझिए आपने बिलकुल सही समय पर सही दांव लगाया था क्योंकि जब आप अपना पोर्टफोलियो चेक करेंगे तो आपको नजर आएगा कि आपका ये शेयर कहां तक पहुंच चुका है। टाटा के ये कौन से शेयर हैं आइए जानते हैं।
बनारस होटल्स
टाटा ग्रुप का शेयर बनारस होटल्स रॉकेट बना हुआ है। पिछले रिटर्न को छोड़िए सिर्फ इस साल यानी 2023 के रिटर्न की बात करें तो ये शेयर 80 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। मतलब किसी ने इस शेयर में 100 रुपये लगाए थे तो वो 100 रुपये 180 रुपये बन चुके हैं।
टाटा पॉवर
टाटा पॉवर का शेयर भी लगातार मजबूत हो रहा है। शेयर का भाव अभी 300 रुपये से कम है यानी आप अब भी इस शेयर में निवेश कर सकते हैं। टाटा पॉवर का शेयर पोजिशन होल्ड करने वाले इनवेस्टर्स को 12 प्रतिशत रिटर्न दे चुका है और इसके अभी और तेज होने के चांस हैं।
नेल्को
टाटा कंपनी का तीसरा शेयर जिसपर निवेशक मेहरबान हैं वो है नेल्को का शेयर। नेल्को का शेयर 800 रुपये से कम है लेकिन इसमें 10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। नेल्को के शेयर का डाटा देखें तो इसका 52 वीक हाई 1090 और 52 वीक लो 486.15 है।
ट्रेंट
आखिरी में टाटा का पांचवा शेयर जो रॉकेट बना हुआ है वो है ट्रेंट का शेयर। ट्रेट के शेयरों में इस साल अबतक 40 फीसदी का रिटर्न दिया है। जिन लोगों ने ट्रेंट पर दांव लगाया और पोजिशन लेकर रखी उनके लिए ये शेयर जबर्रदस्त रिटर्न लेकर आया है।
&;