- Date : 18/08/2023
- Read: 2 mins
Tomato Price Down: महंगे टमाटरों के दिन हवा हुए। रविवार से दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में 40 रुपये किलो के हिसाब से टमाटरों की बिक्री शुरू हो रही है।

Tomato Price Down: पिछले तीन महीने से टमाटर खाना छोड़ चुके हैं या एक पाव या आधा किलो टमाटर में गुजारा कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब से एक पाव नहीं बल्कि किलो के भाव से टमाटर खरीदने का वक्त आ गया है। सरकार ने राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) और राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) को आदेश दिया है वो 20 अगस्त से 40 रुपये किलो टमाटर बेचें। एनसीसीएफ और नेफेड दिल्ली-एनसीआर के अलावा जयपुर, कोटा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, पटना, मुजफ्फरपुर, आरा और बक्सर में रिहायती दामों पर टमाटर बेच रहे हैं।
Byjus layoff: बायजू से फिर बुरी खबर, 400 कर्मचारियों से कंपनी ने मांगा इस्तीफा
पिछले हफ्ते सरकार का आदेश मिलने के बाद एनसीसीएफ और एनएएफईडी ने 8 रुपये किलो के हिसाब से टमाटर बेचना शुरू किया था लेकिन अब दाम आधे कर दिए गए हैं। हालांकि ये दाम एक झटके में कम नहीं हुए हैं। एनसीसीएफ और एनएएफईडी ने 15 अगस्त को 50 रुपये किलो टमाटर बेचे हैं।
एनसीसीएफ और एनएएफईडी ने टमाटर उत्पादक राज्यों आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर खरीदना शुरू कर दिया है। इन राज्यों की मंडियों में थोक के भाव में टमाटर आ रहे हैं। ये दोनों एजेंसियां अबतक कुल 15 लाख किलो टमाटर खरीद चुकी है। इसके अलावा नेपाल से भी बड़ी मात्रा में टमाटर भारत आ रहा है। यानी आने वाले दिनों में हर तरफ टमाटर ही टमाटर दिखाई देने वाला है।