- Date : 15/09/2023
- Read: 2 mins
Xiaomi smartphone plant: चीन की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी दिल्ली में बहुत बड़ा स्मार्टफोन मैनुफैक्चरिंग प्लांट लगाने जा रही है।

Xiaomi smartphone plant: चीन की स्मार्टफोन मेकिंग कंपनी शाओमी ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड के साथ दिल्ली के बाहरी इलाके में बड़ी फैक्ट्री खोली है। ब्लूमबर्ग न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार सरकार के आदेश के बाद शाओमी ने ये कदम उठाया है। दरअसल सरकार मेक इन इंडिया पर फोकस कर रही है जिसके तहत कंपनियों पर निर्माण से लेकर वितरण तक सबकुछ भारत में ही करने का दवाब है। यही वजह है कि शाओमी स्मार्टफोन असेंबली के लिए डिक्सन के साथ पार्टनरशिप करने के लिए मजबूर हो गई है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी डिक्सन कारखाने में तीन सालों में 4 बिलियन ($48.2 मिलियन) से अधिक का निवेश करेगा। ये जगह 300,000 वर्ग फुट से अधिक है। दूसरे शब्दों में ये जगह छह फुटबॉल मैदानों के आकार का है जिसमें बड़े पैमाने पर Xiaomi स्मार्टफोन का प्रोडक्शन होगा। इस महीने के अंत में इस संयंत्र का उद्घाटन किया जाना है। दूसरी तरफ ब्लूटूथ नेकबैंड इयरफोन बनाने के लिए ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के साथ डील कर रहा है। यह प्रोडक्ट पहले चीन से इंपोर्ट होता था।
जानकारी के मुताबिक सुनील वाचानी ने तीन दशक पहले नई दिल्ली के बाहर एक किराए के शेड में उधार के पैसे से डिक्सन की शुरुआत की। आज डिक्सन तेजी से बढ़ने वाली बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी है जो मोटोरोला और सैमसंग जैसे ब्रांडों के लिए स्मार्टफोन, वॉशिंग मशीन और टेलीविजन सेट सहित उत्पाद बनाती है।
एक समय भारत के स्मार्टफोन बाजार में अव्वल रहने वाली कंपनी शाओमी ने कड़ी नियामक जांच का सामना करने और अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को ज्यादा बढ़ाने के बाद अपनी मार्केट पोजिशन खो दी। हालांकि शाओमी अब वापस धीरे-धीरे पैर जमाने में लगी है। शाओमी स्थानीय रूप से निर्मित किफायती 5G स्मार्टफोन पेश करना चाहती है।