- Date : 15/09/2023
- Read: 2 mins
Adani Green projects: एनर्जी सेक्टर की फ्रांसिसी कंपनी टोटल एनर्जीज अडानी ग्रीन प्रोजेक्ट में 700 मिलियन डॉलर निवेश करने की योजना बना रही है।

Adani Green projects: एनर्जी सेक्टर से अडानी ग्रीन एनर्जी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक टोटल एनर्जीज अपने क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट के पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाने के लिए अडानी ग्रीन एनर्जी द्वारा विकसित रिनुएबल एनर्जी प्रोजेक्ट में निवेश करने के लिए बातचीत कर रही है। रिपोर्ट में एक सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि फ्रांसीसी तेल कंपनी टोटल एनर्जी अडानी ग्रीन एनर्जी में लगभग 700 मिलियन डॉलर का निवेश कर सकती है। कहा जा रहा है कि कंपनी अडानी ग्रीन की कुछ परियोजनाओं में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार कर रही है। गौरतलब है कि अडानी ग्रीन एनर्जी में 19.75% हिस्सेदारी के साथ टोटल एनर्जीज पहले से ही दूसरा सबसे बड़ा शेयरधारक है।
Adani-Hindenburg case: Next hearing in Supreme Court on SEBI Report on 13 October in hindi
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि टोटल एनर्जीज और अडानी ग्रुप के बीच ये सौदा पहले ही हो सकता था लेकिन अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग द्वारा जनवरी में रिपोर्ट के बाद ये बातचीत थोड़े समय के लिए ठंडे बस्ते में चली गई थी। हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर फर्जी कंपनियों के जरिए अपनी ही कंपनियों में निवेश का आरोप लगाया था। हालांकि अडानी ग्रुप ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया था। अडानी ग्रुप ने इस दौरान अपने कर्ज का कुछ हिस्सा चुकाकर मार्केट में भरोसा जमाने और कोशिश की जिससे ग्रुप के शेयर दोबारा पटरी पर लौटने शुरू हुए। अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों की सुप्रीम कोर्ट सेबी से जांच करवा रहा है जिसकी रिपोर्ट भी सुप्रीम कोर्ट में पेश की जा चुकी है।
इससे पहले जुलाई में अडानी ग्रीन ने कहा था कि उसने योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के माध्यम से ₹12,300 करोड़ जुटाने को मंजूरी दे दी है। दोपहर 12:05 बजे बीएसई पर अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर प्राइस 2.11% बढ़कर 1,004.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था।