- Date : 13/09/2023
- Read: 2 mins
Adani Group Loan: अडानी ग्रुप इस साल एशिया का सबसे बड़ा लोन लेने के लिए ग्लोबल बैंकों से बात कर रहा है। ये लोन 3.5 बिलियन डॉलर का है जिसको लेकर बातचीत चल रही है।

Adani Group Loan: अडानी ग्रुप को लेकर मार्केट में बहुत बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि अडानी ग्रुप अंबुजा सीमेंट लिमिटेड की खरीद के लिए लिए गए लोन के बाद एक और लोन के लिए बैंकों से बात कर रहा है। जानकारी के मुताबिक अडानी ग्रुप बैंकों से 3.5 बिलियन डॉलर का दूसरा लोन देने की बात कर रहा है। दरअसल अडानी ग्रुप को अंबुजा ग्रुप को कम से कम 300 मिलियन डॉलर चुकाएगा जिसके लिए वो लोन ले रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी द्वारा समर्थित भारतीय यूनिट कई महीनों से बैंकों से बात कर रही है। अडानी ग्रुप चाहता है कि अंबुजा सीमेंट के अधिग्रहण के लिए उन्हें 3.8 बिलियन डॉलर का दोबारा लोन दिया जाए। खबर है कि अडाानी ग्रुप को मिजुहो फाइनेंशियल ग्रुप इंक,फर्स्ट अबू धाबी बैंक पीजेएससी, मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप, इंक, डीबीएस ग्रुप होल्डिंग्स लिमिटेड और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्प 400 मिलियन डॉलर का लोन देंगे। इसके अलावा बैंक भी अडानी ग्रुप को लोन देंगे। हालांकि लोन की शर्तें क्या होंगी इसपर अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। रिपोर्ट के मुताबिक अगर ये सौदा सफल होता है तो जापान के बाहर ये एशिया की सबसे बड़ी लोन डील होगी।
Byju's Hedge Fund: Edutech company Byju is now accused of hiding 533 million dollars in hindi
गौरतलब है कि अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद से अडानी ग्रुप धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप को तगड़ा झटका दिया था और उनको करीब 150 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था। कंपनी ने कैपिटल मार्केट में अपनी प्रमुख कंपनी के जरिए जुलाई में पहले ही लोकल-मनी ब्रांड जारी कर 12.5 अरब जुटा लिए हैं। दिग्गज निवेशक राजीव जैन की GQG पार्टनर्स LLC ने भी अडानी ग्रुप की फर्मों में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है।