Adani Shares Fall: हिंडनबर्ग के बाद OCCRP की रिपोर्ट ने दिया अडानी ग्रुप को जोरदार झटका, धड़धड़ाकर गिरे शेयर

Adani Shares Fall: ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) की रिपोर्ट सार्वजनिक होते ही अडानी ग्रुप के शेयर धड़ाम से गिर पड़े। हर शेयर में करीब 3 से 4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

Adani Shares Fall

Adani Shares Fall: अडानी ग्रुप के खिलाफ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप के निवेशकों में सनसनी मचा दी है। अडानी ग्रुप द्वारा आरोपों का सिर से खंडन करने के बावजूद अडानी ग्रुप के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बाजार खुलते ही अडानी ग्रुप के शेयर लाल निशान तक पहुंच गए। दनादन बिकवाली होने लगी। अडानी पावर के शेयर जो पिछले कुछ दिनों से लगातार तेज थे वो शुरूआती सौदों से ही लाल निशान तक आ गए। इसके अलावा अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में 3.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 2.5 प्रतिशत तक लुढ़क गए। अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी टोटल एनर्जी में भी बिकवाली देखने को मिली और वो 2.2 फीसदी तक फिसल गए। 

Hindenburg on OCCRP: Finally the loop is closed Hindenburg responded to OCCRP's report against Adani Group in hindi

गौरतलब है कि OCCRP ने अडानी ग्रुप पर बेनामी कंपनी के जरिए अपने ही शेयर खरीदने का आरोप लगाया है। अडानी ग्रुप पर आरोप है कि उसने मॉरीशस में फर्जी कंपनियों के नाम पर से अपने समूह में करोड़ों डॉलर का निवेश किया हुआ है। OCCRP के मुताबिक उनकी जांच में ऐसे दो मामले सामने आए हैं जहां फर्जी कंपनी के जरिए अडानी ग्रुप में निवेश किया गया है। हालांकि अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इन सभी आरोपों को निराधार बताया है। बाजार खुलने से पहले अडानी ग्रुप ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि ये विदेशी मीडिया के एक वर्ग द्वारा प्रोयोजित है जिसका कोई आधार नहीं है। अडानी ग्रुप ने कहा कि ये रिपोर्ट हिंडनबर्ग को दोबारा जिंदा करने की कोशिश है।

ITR Verification Last Day 2023: Today is the last day for ITR verification, penalty may be imposed from September 1 in hindi

अडानी ग्रुप ने कहा कि इस तरह की रिपोर्ट लाने का एक ही मकसद होता है और वो ये हमारे स्टॉक की कीमतों को कम करके मुनाफा कमाया जाए। बयान में आगे कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट और सेबी इस मामले की जांच कर रही है लिहाजा नियामक की जांच प्रक्रिया का सम्मान किया जाना जरूरी है।

डिस्कलेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी जा रही है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल प्लानर से सलाह लें।


NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget