- Date : 26/09/2023
- Read: 2 mins
Air India Dress: एयर इंडिया की महिला केबिन क्रू जल्द साड़ी की जगह किसी दूसरी ड्रेस में आने वाली है नजर। मनीष मल्होत्रा को दिया गया ड्रेस डिजाइन का काम।

Air India Dress: एयर इंडिया की एयर हॉस्टेस जल्द ही आपको नई ड्रेस के साथ प्लेन में आपका स्वागत करती हुई नजर आएंगी। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया अपनी महिला केबिन क्रू की वर्दी में बदलाव पर विचार कर रही है। पिछले 60 सालों से एयर इंडिया की फ्लाइट अटेंडेंट पारंपरिक भारतीय पोशाक साड़ी पहनती हैं। लेकिन अब खबर है कि साड़ी को रिप्लेस किया जा रहा है।
हिंदुस्तान टाइम्स ने एक गुमनाम सूत्र के हवाले से कहा है कि नवंबर 2023 तक एयर इंडिया की केबिन क्रू की ड्रेस बदल जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को कथित तौर पर एयर इंडिया की ड्रेस अप्डेट करने का काम सौंपा गया है। सूत्रों के मुताबिक चूड़ीदार जैसे किसी पारंपरिक विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। वहीं मेल केबिन क्रू सूट ही पहनेंगे जैसा वो पहनते आ रहे हैं।
हालांकि एयरलाइन के एक दूसरे अधिकारी ने संकेत दिया कि वर्दी विकल्पों से साड़ियों को पूरी तरह से हटाया नहीं जा सकता है। गौरतलब है कि जेआरडी टाटा ने 1962 में एयरलाइंस की महिला केबिन क्रू की ड्रेस को स्कर्ट, जैकेट और टोपी से बदलकर साड़ी कर दिया था। उस दौर में एयर इंडिया के साथ काम करने वाली महिला क्रू अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहती हैं कि उन्हें अपनी वर्दी पर गर्व था। एयरलाइंस द्वारा उन्हें सही ढंग से साड़ी पहनने के लिए प्रशिक्षित किया गया था।