- Date : 30/07/2023
- Read: 2 mins
Anand Mahindra Love Story: कहते हैं कि इश्क की शुरुआत आंखों से होती है और अंजाम दिल को भुगतना पड़ता है। कुछ ऐसी ही कहानी भारत के सबसे प्रतिभाशाली कारोबारियों में से एक आनंद महिंद्रा और उनकी पत्नी अनुराधा महिंद्रा की है।

Anand Mahindra Love Story: महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा न सिर्फ भारत के कुछ बेहद सफल बिजनेसमैन में से एक हैं, बल्कि पति और पिता के रूप में भी उनकी भूमिका के कसीदे पढ़े जाते हैं। शुरुआत पत्नी अनुराधा महिंद्रा से करते हैं तो दोनों का इश्क ऐसे समय में परवान चढ़ा, जब वे जिम्मेदारियों से मुक्त कॉलेज लाइफ को एन्जॉय कर रहे थे। जगह थी मुंबई, जहां आनंद महिंद्रा अपने दोस्तों के साथ एक फिल्म पर काम कर रहे थे और अनुराधा सोफिया कॉलेज में पढ़ती थी। उस समय आनंद की उम्र महज 17 साल थी। कहते हैं कि प्यार पहली नजर का खेल है, जहां आंखों के रास्ते दिल की गहराइयों तक किसी का किसी के प्रति प्रेज पनपने लगता है।
आनंद महिंद्रा अनुराधा के एटिट्यूड और समझदारी से प्रभावित थे। पहली मुलाकात के कुछ वर्षों के बाद आनंद ने अनुराधा के प्रति अपनी मोहब्बत का इजहार करने का फैसला किया और अपनी दादी की पुरानी रिंग लेकर अनुराधा को प्रपोज कर बैठे। आज भी अनुराधा महिंद्रा कहती हैं कि यह अंगुठी आनंद से मिला सबसे प्यारा गिफ्ट है। आनंद और अनुराधा की प्रेम कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी और आनंद ने शादी करने का फैसला किया। पढ़ाई से विराम लेकर दोनों ने 17 जून 1985 को शादी की और फिर वे अमेरिका के बोस्टन यूनिवर्सिटी पढ़ाई के सिलसिले में चले गए। बाद में दोनों दो बेटियों के पैरेंट्स बने।
अमेरिका से लौटने के बाद अनुराधा महिंद्रा ने मैन्स वर्ल्ड नाम के मैगजीन की सह-स्थापना की। यह मैगजीन काफी सफल हुआ और फिर अनुराधा लग्जरी लाइफस्टाइल स्पेस में एंट्री करते हुए वर्व नामक मैगजीन शुरू किया। अनुराधा को किताब पढ़ने का शौक है। पत्रकार के तौर पर अनुराधा देश की सबसे सफल पत्रकार मानी जाती हैं। अपने काम से इतर अनुराधा मानवता की भलाई से जुड़ें कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। वह के. सी. महिंद्रा एजुकेशन ट्रस्ट की ट्रस्टी भी हैं। यह संस्था आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों की पढ़ने के लिए वित्तीय मदद देती है।