Apollo Tyres Share: अपोलो टायर्स की गुजरात यूनिट बंद, शेयरों में दो फीसदी की गिरावट

Apollo Tyres Share: कर्मचारियों की समस्या की वजह से अपोलो टायर्स का गुजरात टूनिट बंद हो गया है। कंपनी ने कहा है कि वो कर्मचारियों से बात कर समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

Apollo Tyres Share

Apollo Tyres Share: गुरुवार को अपोलो टायर्स का शेयर में गिरावट देखने को मिली। अपोलो टायर्स के शेयर दो फीसदी गिर गए। दरअसल ये गिरावट उस न्यूज के बाद देखने को मिली जिसमें कहा गया था कि लेबर की समस्या की वजह से गुजरात स्थित लिम्डा टायर प्रोडक्शन यूनिट में बंद हो गया है। गुरुवार को बीएसई पर अपोलो टायर्स के शेयर 369.85 रुपये पर खुले। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि कर्मचारियों के लॉन्ग टर्म सेटलमेंट एग्रीमेंट को लेकर कुछ दिक्कतों की वजह से गुजरात के लिमडा में उसके कारखाने में बायस और ओटीआर टायर का निर्माण रोक दिया गया है।

HDFC Bank Share HDFC Bank share price decline stock falls over 7 percent this week in hindi

कंपनी ने अपने बयान में आगे कहा था कि कर्मचारियों से बात करने और पारस्परिक रूप से समस्या का समाधान निकालने के लिए कंपनी श्रमिक संघ के नेताओं के साथ बातचीत कर रही है। अपोलो ने आगे कहा कि कर्मचारियों के हितों और संगठन की दीर्घकालिक स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध है। कंपनी ने ये भी कहा कि सप्लाई पर किसी तरह का प्रभाव ना पड़े इसको लेकर काम किया या जा रहा है।

Indian Doctors In Abroad: Indian medical graduates can now practice in United States, Canada and Australia in hindi

बाजार जानकारों के मुताबिक तकनीकी मोर्चे पर अपोलो टायर्स के शेयर की कीमत में आज शुरुआती गिरावट देखने को मिली। हालांकि बाजार खुलने के बाद कुछ कुछ मिनटों तक शेयर्स में कोई महत्वपूर्ण गतिविधि नहीं हुई। हालांकि पिछले महीने स्टॉक की कीमतों में गिरावट आई है, जो समग्र बाजार से खराब प्रदर्शन कर रही है। ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल अपोलो टायर्स के शेयर की कीमत में 31.5% की वृद्धि हुई थी।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles