Apple Event 2023: मेक इन इंडिया का पॉवर, लॉन्च के पहले ही दिन भारत में मिलेंगे एप्पल फोन 

Apple Event 2023: आज शाम एप्पल अपने मेगा इवेंट में आईफोन सीरीज का एक और मॉडल एप्पल-15 लॉन्च करने जा रहा है। ये इवेंट रात 10:30 बजे से शुरू होगा। 

Apple Event 2023

Apple Event 2023: लीडिंग स्मार्टफोन मेकिंग कंपनी एपल आज अपने आईफोन सीरीज का एक और मॉडल पेश करने जा रही है। एप्पल आज अपने वंडरलाइट इवेंट में एप्पल 15 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। इस इवेंट का लाइव प्रसारण (भारतीय समयनुसार) रात 10:30 बजे से होगा। इस इवेंट में एप्पल आईफोन-15 के साथ एप्पल इयर पॉड्स और लेटेस्ट वॉच जैसे गैजेट्स लॉन्च होने की उम्मीद है। आपको ये बात भी दिलचस्प लगेगी कि एप्पल इवेंट ने अपने इवेंट का जो नाम रखा है वंटरलाइट इसका मतलब होता है निरंतर आश्चर्य की स्थिति में रहने की इच्छा। माना जा रहा है कि एप्पल सीईओ टिम कुक दुनियाभर में एप्पल लवर्रस को अपनी नई रिलीज के साथ आश्चर्य की स्थित में रखना चाहते हैं।  

Ban on Firecrackers: firecrackers will not be burnt again in Delhi on Diwali government Imposed ban in hindi

टिम कुक इस इवेंट में  Apple iOS 17, iPadOS 17, watchOS 10 और tvOS 17 की रिलीज की तारीख का भी ऐलान कर सकते हैं।कंपनी ने इस साल जून में कंपनी के WWDC 23 इवेंट में इनका अनावरण किया था। जानकारी के मुताबिक एप्पल के इवेंट में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च हो सकता है। 

ITI share price ITI share hits new 52-week high on launch of its own laptop, Micro PC Brand SMAASH in partnership with Intel Corp in hindi

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल मेड-इन-इंडिया iPhone 15 लॉन्च के दिन ही भारत और दुनिया के कुछ खास देशों में उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ज्यादातर iPhone 15s चीन से आएंगे लेकिन यह पहली बार होगा जब इन्हें भारत में असेंबल किया गया लेटेस्ट आईफोन भारत में बिक्री के लिए पहले दिन ही उपलब्ध होगा।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget