Billionare in India: तीन साल में 58 हजार लोग बन गए करोड़पति, जानिए कैसे बढ़ रही लोगों की इनकम

Billionare in India: भारत में पिछले तीन सालों में 58 हजार से ज्यादा लोग करोड़पति बन गए हैं। ये हम नहीं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कह रहा है। इतने लोगों ने एक करोड़ से ज्यादा का रिटर्न भरा है।

Billionare in India

Billionare in Inida: क्या आप जानते हैं पिछले तीन सालों में भारत में कितने लोग करोड़पति बने हैं? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं कि पिछले तीन सालों में कितने लोग करोड़पति बने हैं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि दो चार सौ नहीं बल्कि 58 हजार लोग पिछले दतीन सालों में करोड़पति बन गए हैं। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 2020 के बाद से करोड़पति बनने के मामले में 51 फीसदी का उछाल आया है। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी के बाद अमीर लोग और ज्यादा अमीर हुए हैं। इन 58 हजार लोगों ने इस साल एक करोड़ या उससे ज्यादा का रिटर्न भरा है।

Billionare in Inida: India has added almost 58000 crorepati taxpayers in 3 years jump of 51 percent in hindi

2019-20 में देश में 1,11,939 करोड़पति थे वहीं 2022-23 में 1,69,890 करोड़पति हैं। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बाद यानी साल 2021 में करोड़पति लोगों की संख्या में तेजी से कमी आई थी लेकिन अब बहुत तेजी के साथ देश में करोड़पति लोगों की संख्या बढ़ रही है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्टॉक मार्केट में आई तेजी और स्टार्टअप की वजह से करोड़पति लोगों की संख्या बढ़ी है। इसके अलावा कई हाई पेइंग नौकरी और काम के साथ-साथ पार्ट टाइम काम की वजह से लोगों की इनकम में वृद्धि हुई है। इस बात का डाटा तो नहीं है लेकिन विशेषज्ञों का मनाना है कि सैलरी में बढोतरी की वजह से ज्यादातर लोगों की इनकम बढ़ी है।

Rice Price Increase: Rice prices rise after tomato-onion, rice costlier by 15 to 20 percent in hindi

&;

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget