Blue Dart Bharat Dart: भारत बनाम इंडिया विवाद के बीच ब्लू डॉर्ट ने बदला अपनी सर्विस का नाम, अब कहलाएगा भारत डार्ट 

Blue Dart Bharat Dart: भारत बनाम इंडिया के विवाद के बीच ब्लू डॉर्ट ने अपनी सर्विस डॉर्ट प्लस का नाम बदलकर भारत डॉर्ट कर दिया है।

Blue Dart Bharat Dart:

Blue Dart Bharat Dart: कूरियर कंपनी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड ने बुधवार को अपनी सर्विस डार्ट प्लस का नाम बदलकर भारत डार्ट करने का ऐलान किया। एक्सचेंज फाइलिंग में ब्लू डार्ट ने बताया कि उनकी सर्विस डॉर्ट प्लस अब से भारत डार्ट कहलाएगी। फाइलिंग में कंपनी ये भी कहा कि भारत डार्ट नाम का फैसला रिसर्च के बाद तय किया गया है। ब्लू डार्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर बाल्फोर मैनुअल ने कहा कि यह रीब्रांडिंग हमारे लिए एक काफी रोमांचक है और हम देशभर में इसी नाम के साथ सेवाएं जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि भारत डार्ट हमारी कंपनी के लिए एक नए और रोमांचक अध्याय में पहला कदम है।

Suzlon Energy Shares Know Why Suzlon Energy shares locked in 5 percent lower circuit for second straight day in hindi

कंपनी ने एक्सचेंज को बताया कि भारत डार्ट भारत में एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स सेवा को नए तरीके से परिभाषित करने को तैयार है जिससे सभी आकार के व्यवसायों के लिए बेजोड़ गति मिलेगी। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही इंडिया का नाम भारत करने को लेकर चर्चा हुई थी। जी- 20 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लेकार्ड में इंडिया की जगह भारत लिखा हुआ था। 

Adani Group Loan: Adani Group in talks with Global Bank for 3.5 billion dollars loan in hindi

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस सप्ताह की शुरुआत में जी-20 नेताओं के स्वागत के लिए रखी गई डिनर पार्टी में खुद को भारत के राष्ट्रपति के रूप में संदर्भित किया था जिसके बाद से अटकलें और तेज हो गई। ऐसा नहीं है कि लोग पहले भारत नाम से परिचित नहीं थे।  भारत को भारतीय भाषाओं में भारत, भरत और हिंदुस्तान भी कहा जाता है। गौरतलब है  कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के थिंक टैंक कहे जाने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हमेशा देश को भारत कहने की वकालत की है।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget