Byjus layoff: बायजू से फिर बुरी खबर, 400 कर्मचारियों से कंपनी ने मांगा इस्तीफा

Byjus layoff: एजुटेक कंपनी बायजू ने 400 कर्मचारियों को इस्तीफा देने के लिए कहा है। एचआर की तरफ से कर्मचारियों को फोन किया जा रहा है और इस्तीफा देने के लिए कहा जा रहा है।

Byjus layoff

Byjus layoff: वित्तीय चुनौतियों से गुजर ही एजुटेक कंपनी बायजू में आखिरकार वो दिन आ ही गया जब कर्मचारियों से नौकरी छोड़ने के लिए कहा जा रहा है। बायजू की प्रोडक्ट एनालिसिस टीम ने 400 लोगों की छंटनी का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक इन कर्मचारियों को 17 अगस्त तक अपना इस्तीफा सौंपने के लिए कहा गया है। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार बायजू इस छंटनी के लिए कॉस्ट कटिंग को नहीं बल्कि पर्फॉरमेंस को जिम्मेदार बता रहा है। कहा जा रहा है कि परफॉर्म ना करने वाले कर्मचारियों की छंटनी हो रही है। 

Matrimonial Fraud: दिल लगाकर अकाउंट खाली कर गया दिल का डॉक्टर, 22 महिलाओं के साथ हुऊ 4.5 करोड़ की ठगी

जानकारी के मुताबिक बायजू की एचआर टीम की तरफ से निकाले गए कर्मचारियों से कहा जा रहा है कि उनका ईमेल अगले दो घंटे के भीतर बंद कर दिया जाएगा लिहाजा वो अपनी सैलरी स्लिप जैसे जरूरी दस्तावेज डाउनलोड करके रख लें। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब 400 कर्मचारियों को एचआर की तरफ से फोन करके इस्तीफा देने को कहा गया है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही बायजू ने ह्यूमन रिसोर्स वर्क के लिए इंफोसिस के पूर्व कार्यकारी अधिकारी रिचर्ड लोबो की नियुक्ति का एलान किया था। माना जा रहा है कि रिचर्ड के आने के बाद से बड़ी संख्या में लोगों की छंटनी हो रही है।

Jio Financial Services Listing Date: दिवाली से पहले रिलायंस का बड़ा धमाका, 21 अगस्त को होगी जियो फाइनेंशियल सर्विस की लिस्टिंग

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से दुनिया की बड़ी एजुटेक कंपनी बायजू वित्तीय संकट के तौर से गुजर रही है। कंपनी के ऑडिटर ने इस्तीफा दे दिया है। कुछ बोर्ड मेंबर्स ने भी इस्तीफा दे दिया है। मनी लॉन्ड्रिंग की जांच हो रही है। लेनदारों ने केस किया हुआ है और कंपनी वहां भी केस लड़ रही है।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget