Cash Reward For Marriage: शादी करने पर 11 हजार रुपये इनाम दे रही सरकार, मैटरनिटी और बच्चों की पढ़ाई के लिए भी मिलेगा पैसा

Cash Reward For Marriage: चीन की सरकार देश में घटती आबादी को लेकर चिंतित है लिहाजा उन्होंने एक नई योजना शुरू की है जिसमें शादी करने पर 1000 युआन दिया जा रहा है।

Cash Reward For Marriage

Cash Reward For Marriage: एक समय था जब चीन अपनी बढ़ती आबादी से परेशान था क्योंकि उसे दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाले देश के तौर पर जाना जाता था। अब भारत दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है। वहीं चीन अब अपने देश में घटती हुई आबादी से परेशान है। यही कारण है चीन लोगों को शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए पैसे दे रहा है। पूर्वी चीन में एक काउंटी कपल को शादी करने के लिए 1000 युआन यानी करीब 137 डॉलर दे रहा है। हालांकि इसमें शर्त ये है कि लड़की की उम्र 25 साल या उससे कम होनी चाहिए। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि चीन में लोग बड़ी उम्र में शादी कर रहे हैं या शादी ही नहीं कर रहे हैं। 

Reliance AGM Announcement: Reliance industries announces plans to set up new school led by Isha Ambani in hindi

यही नहीं, कम उम्र में शादी करने वाले कपल को प्रेगनेंसी से लेकर बच्चों की देखभाल, उनकी शिक्षा आदि हर चीज में सब्सिडी दी जाएगी। चांगशान काउंटी के आधिकारिक वीचैट अकाउंट पर जारी किए गए नोटिस के मुताबिक सही उम्र में शादी करने और परिवार को आगे बढ़ाने के लिए ये योजना शुरू की गई है।

दरअसल चीन में पिछले 6 दशकों में ऐसा पहली बार हुआ है जब जनसंख्या में गिरावट देखने को मिल रही है और तेजी से बढ़ती उम्र वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। इस बात को लेकर चीन की सरकार चिंतित है कहीं देश में सिर्फ बूढ़े ही ना बच जाएं। यही वजह है कि सरकार युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है कि वो जल्दी शादी करें और बच्चे पैदा करें ताकि ये असंतुलन खत्म किया जा सके। चीन में लड़का 22 साल और लड़की 20 साल की उम्र में शादी कर सकती है। चीन की महिलाएं बच्चों को पालने में आने वाली लागत और अपने करियर को देखते हुए बच्चे पैदा करने में कतरा रही हैं जिसकी वजह से प्रजनन दर में काफी कमी आई है।

Kajol Buys New Office Space: Kajol bought a luxurious office space in Mumbai worth 7.6 crores in hindi

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget