- Date : 19/09/2023
- Read: 2 mins
DNINE Sports Launch: क्रिकेटर दीपक चाहर ने डिनाइट स्पोर्ट्स लॉन्च की है जो क्रिकेटर्स के लिए जूते, कपड़े और स्पोर्टिंग प्रोडक्ट्स बेचेगी। कंपनी में इसमें क्रिकेटर और उनके पिता लोकेंद्र सिंह चाहर सह-संस्थापक की भूमिका में होंगे।

DNINE Sports Launch: क्रिकेटर दीपक चाहर अपनी खुद की स्पोर्ट्स लाइन डिनाइट स्पोर्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में हैं। जानकारी के मुताबिक स्पोर्ट्स लाइन में 2.5 करोड़ रुपये का निवेश होगा और यह क्रिकेटर्स के लिए जूते, कपड़े और स्पोर्टिंग प्रोडक्ट्स बेचेगी। कंपनी को एलसीडीसी एथलेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड यूनिट के तहत शामिल किया जाएगा और इसमें क्रिकेटर और उनके पिता लोकेंद्र सिंह चाहर सह-संस्थापक की भूमिका में होंगे। मीडिया इंटरव्यू में दीपक चाहर ने बताया कि कंपनी किसी बाहरी निवेश की तलाश में नहीं है। कंपनी हेल्थ सप्लिमेंट भी बनाएगी जो उनके लिए थर्ड पार्टी वेओलिव द्वारा बनाया जाएगा। वहीं कंपनी के जूते और दूसरे सामान ऋषिकेश और देहरादून में कॉन्ट्रेक्ट कर बनवाए जाएंगे।
Narendra Modi WhatsApp Channels Know How To Join PM Modi WhatsApp Channels in hindi
चाहर के मुताबिक कंपनी के जरिए उनका विचार युवा और उभरते एथलीटों के लिए किफायती दाम पर अच्छे प्रोडक्ट बनाना है। चाहर के मुताबिक बहुत से युवा क्रिकेटर अच्छी क्वॉलिटी वाले महंगे प्रोडक्ट पर खर्च नहीं कर सकते जिससे उनके खेल पर असर पड़ सकता है और चोटें भी लग सकती हैं। माना जा रहा है कि दीपक चाहर विराट कोहली के नक्शे कदम पर हैं जिन्होंने हाल ही में कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट्स एलएलपी के साथ वन8 की को बनाया है। ये ब्रांड एथलेटिक कपड़े, पर्फ्यूम, जूते और रेस्तरां और पब के बिजनेस में है।
Jio AirFiber: Reliance Jio launches Jio AirFiber Check its features, prices, other details in hindi
गौरतलब है इस साल की शुरुआत में दीपक चाहर ने अपनी पत्नी जया चाहर के साथ मिलकर टेक वेंचर जेसीडीसी स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की थी। ये कंपनी फैंटेसी गेम खिलाती है। जया के मुताबिक कंपनी ने लगभग 70,000 ऑर्गेनिक ग्राहक हासिल कर लिए हैं। कंपनी का इरादा अब आने वाले महीनों में अपने पोर्टफोलियो में कैज़ुअल स्पोर्ट्स गेम्स को जोड़ने का भी है।