- Date : 05/09/2023
- Read: 2 mins
Danzo Salary Update: ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी डेंजो ने कर्मचारियों को ईमेल करके कहा है कि वो अगस्त की सैलरी एकमुश्त नहीं बल्कि किश्तों में देंगे।

Danzo Salary Update: रिलायंस और गूगल द्वारा फंडिड इंस्टेंट ग्रोसरी डिलीवरी सर्विस स्टार्ट अप कंपनी डंजो इन दिनों वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी फंड रेजिंग की कोशिश में है जिसकी वजह से कर्मचारियों की सैलरी में देरी हो रही है। डंजो ने फिलहाल चरणबद्ध तरीके से सैलरी देने का फैसला किया है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को अगस्त की सैलरी 4 सितंबर तक देने का वादा किया था। कंपनी अब कह रही है कि वो किश्तों में सैलरी का भुगतान करेगी जिसमें एक दो दिन का समय लग सकता है। कर्मचारियों को ईमेल कर बताया गया है कि जिन कर्मचारियों की सैलरी प्रोसेस में है उन्हें मेल मिल जाएगा। कंपनी ने कहा है कि वो अगस्त की सैलरी इसी सप्ताह दे देगी। जानकारी के मुताबिक डंजो लाइटबॉक्स और लाइटरॉक समेत मौजूदा निवेशकों से सीरीज जी फंडिंग राउंड में 80-100 मिलियन डॉलर जुटाने की कोशिश में है।
दरअसल डंजो इन दिनों कई वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रही है। कंपनी को सात से ज्यादा कंपनियों और विक्रेताओं से कानूनी नोटिस मिला है। इन्होंने कंपनी पर 11 करोड़ रुपये से ज्यादा का दावा ठोका है। इन वित्तीय दबावों के बीच डंजो ने पिछले साल तीन राउंड में फायरिंग की थी। इस दौरान 500 कर्मचारियों की छंटनी की गई थी।
गौरतलब है कि 2015 में अपनी स्थापना के बाद से, डंजो को रिलायंस, गूगल, लाइटरॉक, लाइटबॉक्स, ब्लूम वेंचर्स और अन्य कंपनियों से लगभग 500 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल हुई है। प्राइवेट मार्केट डेटा प्रोवाइडर ट्रैक्सन की रिपोर्ट के अनुसार 25.8 प्रतिशत ओनरशिप के साथ रिलायंस के पास कंपनी की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है, जबकि Google लगभग 19 प्रतिशत स्वामित्व के साथ दूसरा सबसे बड़ा शेयरधारक है।