FirstCry IT Notice: आयकर विभाग के रडार पर फर्स्ट क्राई के फाउंडर सुपम माहेश्वरी, 50 मिलियन डॉलर टैक्स से जुड़े मामले को लेकर नोटिस

FirstCry IT Notice: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग ने फर्स्टक्राई.कॉम के फाउंडर सुपर माहेश्वरी को 50 मिलियन डॉलर टैक्स से जुड़े मामले में नोटिस भेजा है।

FirstCry IT Notice

FirstCry IT Notice: तीन भारतीय यूनिकॉर्न फर्स्टक्राई.कॉम, ग्लोबलबीज़ ब्रांड्स लिमिटेड और एक्सप्रेसबीज आईटी डिपार्टमेंट के रडार पर आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग फर्स्टक्राई.कॉम, ग्लोबलबीज़ ब्रांड्स लिमिटेड और एक्सप्रेसबीज के फाउंडर्स के खिलाफ कथित टैक्स चोरी की जांच कर रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक आयकर विभाग ने फर्स्टक्राई के संस्थापक सुपम माहेश्वरी को नोटिस भेजकर पूछा है कि क्या उन्होंने इक्विटी लेनदेन में 50 मिलियन डॉलर से ज्यादा टैक्स का भुगतान क्यों नहीं किया है?

Cash Reward For Marriage: China government is giving reward of 137 Dollars for getting married in hindi

रिपोर्ट के मुताबिक सुपम माहेश्वरी के अलावा प्राइवेट इक्विटी फर्म क्रिसकैपिटल मैनेजमेंट कंपनी और सुनील भारती मित्तल के समेत फर्स्टक्राई से जुड़े कम से कम 6 निवेशकों को नोटिस भेजकर पूछताछ की गई है। गौरतलब है कि लंबे समय तक घाटे में रहने वाली कंपनी फर्स्टक्राई 2021 में पहली बार मुनाफे में आई। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेशनल लेवल पर प्रॉफिटेबल होने के बाद फर्स्टक्राई भारत की उन चुनिंदा कंपनियों में से एक बन गई है जो अपना आईपीओ लाना चाहती है। फर्स्ट क्राई आम तौर पर बच्चों से जुड़े प्रोडक्ट बेचती है। देश के कई राज्यों में फर्स्टक्राई के आउटलेट हैं जहां आपको न्यू बॉर्न बेबी से लेकर बड़े बच्चों तक सबके कपड़े और बाकी जरूरी चीजें मिल जाती है। फर्स्ट क्राई बच्चों की शॉपिंग के लिए डेडिकेटेड आउटलेट है।

गौरतलब है कि आयकर विभाग को लेकर पिछले दिनों खबर आई थी कि टैक्स चोरी से जुड़े दस साल पुराने चुनिंदा मामलों की फाइल दोबारा खोली जा रही है। टैक्स चोरी से जुड़े कई मामलों की जांच चल रही है और आगे ऐसे और भी मामले सामने आ सकते हैं।

Reliance AGM Announcement: Reliance industries announces plans to set up new school led by Isha Ambani in hindi

FirstCry IT Notice

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget