Free NEET Coaching: कोल इंडिया की ये सहायक कंपनी 12वीं पास छात्र-छात्राओं को मुफ्त दे रही नीट कोचिंग, ऐसे करें आवेदन

Free NEET Coaching: कोल इंडिया की सहायक कपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिडेट 12वीं पास बच्चों को मुफ्त नीट कोचिंग देगी। इसके लिए कैसे आवेदन करना है और क्या नियम और शर्तें हैं जानिए यहां सबकुछ।

Free NEET Coaching

Free NEET Coaching: कोल इंडिया की छत्तीसगढ़ स्थित सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) ने एक बेहतरीन पहल की शुरूआत की है। एसईसीएल ने सीएसआर प्रोजेक्ट के लिए सुश्रुत नाम से एक कार्यक्रम की शुरूआत की है जिसमें समाज के आर्थिक रूप से वंचित परिवारों को बच्चों को पढ़ाया जाएगा। इस पहल के तहत कक्षा 12 के छात्रों को NEET की फ्री कोचिंग दी जाएगी। यही नहीं उन छात्रों को निशुल्क आवास भी मिलेगा। यानी रहना और पढ़ना दोनों मुफ्त होगा। एसईसीएल की इस पहल का लाभ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के उन हजारों बच्चों को होगा जो दूरदराज के इलाकों में रहते हैं और भविष्य में डॉक्टर बनना चाहते हैं। ऐसे बच्चों के सपनों को उड़ान देने के इरादे से ये पहल शुरू की गई है।

LIC Investment in Jio Financial: LIC big bet on Jio Financial Services buys 6.66 percent stake in hindi

एसईसीएल के सुश्रुत योजना के तहत एक परीक्षा ली जाएगा जिसके माध्यम से छात्रों का चयन किया जाएगा। इस परीक्षा में चुने गए छात्रों को बिलासपुर स्थित एक प्राइवेट कोचिंग संस्थान में कोचिंग और मेंटरशिप मिलेगी। इच्छुक छात्र एसईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट https://secl-sil.in/index.php पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 6 सितंबर तक खुला रहेगा और चयन परीक्षा 10 सितंबर 10 को आयोजित की जाएगी।

सुश्रुत योजना के तहत आवेदन करने की कुछ शर्तें भी हैं। जैसे वही छात्र इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने कम से कम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो। दूसरा आवेदक को मध्य प्रदेश या छत्तीसगढ़ का निवासी होना चाहिए। इसके अलावा मध्य प्रदेश के शहडोल और  छत्तीसगढ़ के कोरबा, रायगढ़, कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, उमरिया, अन्नुपुर जिलों में एसईसीएल प्रतिष्ठानों के 25 किमी के भीतर रहना चाहिए या किसी स्कूल में पढ़ना चाहिए। 

तीसरी शर्त ये है कि आवेदक के माता-पिता या अभिभावकों की कुल आय 8,00,000 रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सुश्रुत योजना  में कोयला मंत्रालय की नीति के अनुसार आरक्षण भी लागू है जिसके तहत एससी छात्रों के लिए 14% सीटें, एसटी के लिए 23% और ओबीसी के लिए 13% सीटें अलग रखी गई हैं।

Retirement Planning: know How to choose the right retirement pension plan and invest on it in hindi

&;

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget