- Date : 09/08/2023
- Read: 2 mins
Free Taxi Service: अगर आप पार्टी करते हुए ज्यादा टल्ली हो गए हैं तो आपको गाड़ी चलाकर घर जाने की जरूरत नहीं है। सरकार आपको घर तक फ्री टैक्सी देगी।

Free Taxi Service: अक्सर आपने देखा होगा कि शराब की वजह से बड़े सड़क हादसे होते हैं। लोग शराब के नशे में गाड़ी चलाते हैं और कहीं गाड़ी भिड़ा देते हैं। इससे उनकी जान तो जाती ही है, सामने वाला शख्स जिसका कोई कसूर नहीं होता, उसकी भी जान खतरे में पड़ जाती है। ये सिर्फ भारत नहीं बल्कि पूरी दुनिया की समस्या है। सरकारों ने कई तरह के जुर्माने लगाकर देख लिए, विज्ञापन में पैसा खर्च करके देख लिया और वो तमाम तरह के हथकंडे लगाकर देख लिए लेकिन ये समस्या जस की तस बनी हुई है। इस समस्या का एक समाधान इटली सरकार ने निकाला है। शराब पीकर खुद को या दूसरों को नुकसान पहुंचाने के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि वो जरुरत से ज्यादा टल्ली हो चुके लोगों को घर तक मुफ्त टैक्सी देंगे। इस स्कीम के तहत शहर के सारे पब के बाहर सरकारी अधिकारी होंगे जो ब्रीथ एनालाइजिंग टेस्ट करेंगे।
टेस्ट में जो लोग ज्यादा शराब के नशे में पाए जाएंगे उन्हें टैक्सी से घर भेजा जाएगा जिसकी पेमेंट इटली ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री करेगी। सरकार ने कहा है कि ये कदम सड़क हादसों को रोकने के लिए उठाया जा रहा है। सरकार का कहना है कि ड्रिंक एंड ड्राइव पर जुर्माना लगाना काफी नहीं है। सड़क हादसों को देखते हुए कुछ और जरूरी कदम उठाने की जरूरत महसूस हुई जिसके तहत ये व्यवस्था की गई है।
लोग भी सरकार के इस कदम का स्वागत कर रहे हैं। लोगों के मुताबिक पार्टी करने के दौरान कई बार लोग जरूरत से ज्यादा शराब पी लेते हैं और फिर गाड़ी लेकर लौटते हुए सड़क हादसे का शिकार होते हैं या किसी को घायल कर देते हैं। इससे बचने का तरीका ये है कि उन्हें कोई दूसरा आदमी घर तक छोड़े ताकि वो खुद भी सुरक्षित घर पहुंचे और सड़क पर चलने वाला शख्स भी बैखोफ सड़क पर चल सके।
&;