Go First Bankruptcy: तमाम कोशिशों के बावजूद कम नहीं हो रही गो फर्स्ट की मुश्किलें, दो हफ्तों में 150 लोगों का इस्तीफा

Go First Bankruptcy: गो फर्स्ट के कर्मचारियों को तीन महीने से सैलरी नहीं मिली है। कर्मचारियों में भारी रोष है और लगातार इस्तीफों का दौर जारी है।

Go First Bankruptcy

Go First Bankruptcy: तमाम कोशिशों के बावजूद गो फर्स्ट की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। गो फर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना ने कर्मचारियों से वादा किया था कि 10 अगस्त तक उनकी बकाया सैलरी दे दी जाएगी लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें अभी तक उनकी सैलरी नहीं मिली हैं। कर्मचारियों के मुताबिक उनकी मई, जून और जुलाई मिलाकर तीन महीने की सैलरी पेंडिंग है। मैनेजमेंट ने उनसे वादा किया था कि दस अगस्त तक सबकी सैलरी दे दी जाएगी लेकिन किसी की सैलरी नहीं आई है। नतीजन बड़े पैमाने पर गो फर्स्ट से इस्तीफे हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हर हफ्ते करीब बीस कर्मचारी गो फर्स्ट से इस्तीफा देकर जा रहे हैं। 

Vishwakarma Kaushal Samman Yojana: हाथों में हुनर है तो उठा लीजिए फायदा, विश्वकर्मा जयंती पर लॉन्च होने वाली है विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना

जानकारी के मुताबिक पिछले दो हफ्तों में गो फर्स्ट के 30 पायलट, 50 केबिन क्रू और 50 गाउंड स्टाफ जो हैंडलिंग और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से हैं अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जल्द ही उन्हें सैलरी नहीं मिली तो बड़े स्तर पर इस्तीफों का दौर शुरू होगा। 

Online Delivery Fraud: आप या आपके परिवार में से कोई ऑनलाइन शॉपिंग करता हैं तो ये खबर आपके लिए है, ऑनलाइन फ्रॉड आजकल इस तरीके से कर रहे हैं लूट

इस महीने की शुरूआत में एयरलाइंस की तरफ से कर्मचारियों को किए गए ईमेल में कहा गया था का कि गो फर्स्ट चुनौतियों से गुजर रहा है और इसे ठीक करने की हर संभव कोशिश की जा रही है।  गो फर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना ने कहा था कि कंपनी ने पिछले कुछ महीनों में 56 करोड़ रुपये अर्जित किए हैं जिसका इस्तेमाल सैलरी और इंशोरेंस प्रीमियम के भुगतान के लिए किया जाएगा। पिछले हफ्ते गो फर्स्ट के कुछ कर्मचारियों ने मुंबई के अंधेरी इलाके में मौजूद गो फर्स्ट के दफ्तर में जाकर सीईओ से मिलने की कोशिश की थी लेकिन वो दफ्तर में नहीं मिले।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget