Bengaluru House Rent: हद हो गई! रेंट पर अपार्टमेंट देने के लिए मांग रहे 25 लाख सिक्यॉरिटी डिपॉजिट, लोन की पेशकश

Bengaluru House Rent: बेंगलुरु में अब अपार्टमेंट 25 लाख रुपये तक की जमा राशि के साथ रेंट पर दिए जा रहे हैं और सिक्यॉरिटी डिपॉजिट के लिए बाकायदा लोन भी उपलब्ध हैं।

Bengaluru House Rent

Bengaluru House Rent: कहते हैं कि बड़े शहर में घर खरीदना किसी सपने जैसा होता है, लेकिन बेंगलुरु जैसे शहर में तो अब किराये पर घर लेना भी सपने जैसा हो रहा है और इसके लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। हालिया मामलों से तो ऐसा ही दिख रहा है। नोब्रोकर पर हाल के दिनों में मकानमालिकों ने जो भी लिस्टिंग कराई हैं, उनमें सिक्यॉरिटी डिपॉजिट वाले कॉलम में लाखों रुपये की डिमांड की गई है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ-कुछ घरों के लिए 25 लाख रुपये तक की सिक्यॉरिटी डिपॉजिट ऑफर किए जा रहे हैं।

अब ऐसे समय में जब बेंगलुरु में रेंट पर घर लेने के लिए हजारों लोग कोशिशें कर रहे हैं, ऐसे में उनके लिए इतनी अच्छी-खासी रकम जमा कराना आसान काम तो बिल्कुल नहीं है। आपको हैरत तब और ज्यादा होगी, जब आपको पता चलेगा कि लोगों को सिक्यॉपरिटी डिपॉजिट के लिए पैसे देने के वास्ते कम ब्याज दरों पर लोन तक ऑफर किए जा रहे हैं। ऐसे में किरायेदार अब घर खरीदने की बजाय सिक्यॉरिटी डिपॉजिट के वास्ते लोन लेने की सोच रहे हैं। 

बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट इलाके में 4 या उससे ज्यादा बेडरूम वाले दो फ्लैट के लिए क्रमश: 25 लाख और 20 लाख रुपये सिक्यॉरिटी डिपॉजिट के रूप में मांगे जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो गया है, जिसे देखकर ज्यादातर लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि कहीं टाइपिंग की गलती की वजह से ढाई लाख या दो लाख की जगह 20 लाख या 25 लाख रुपये सिक्यॉरिटी डिपॉजिट डिमांड तो नहीं हो गए हैं। वहीं, कुछ लोगों ने इसपर चुटकी लेते हुए कहा कि यहां किडनी दान करने का भी ऑप्शन होना चाहिए था। इन घरों के लिए ढाई लाख रुपये तक रेंट डिमांड किया गया है।

आपको बता दें कि कोरोना संकट का असर खत्म होने के बाद जैसे ही बेंगलुरु में भीड़ बढ़ी और लोग अपने काम पर वापस आने लगी, किराये के घरों की मांग इतनी ज्यादा बढ़ी कि वहां घर ढूंढना काफी मुश्किल हो गया। हाल ही में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया कि बेंगलुरु में नौकरी मिल सकती है, लेकिन किराये पर घर नहीं मिल सकता।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget