Housing Price: दिल्ली-एनसीआर में मकानों के दाम 42 फीसदी उछले, जानिए आपके शहर में किस रेट पर मिल रही प्रॉपर्टी

Housing Price: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के आठ राज्यों में प्रॉपर्टी के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। जानिए आपके शहर में हर साल कितनी महंगी हो रही प्रॉपर्टी?

Housing Price

Housing Price: क्या आपको पता है कि पिछले 4 से 6 महीनों के दौरान देश के आठ शहरों में मकान के दाम बढ़ गए हैं। CREDAI और कोलर्स लाएसर्स फोरास की रिपोर्ट के मुताबिक देश के कई राज्यों में घरों की कीमत में वृद्धि हुई है। कोलकाता में हर साल मकान 15 फीसदी महंगे हो रहे हैं। आठ शहरों में कोलकाता ही इकलौता ऐसा शहर है जहां सबसे ज्यादा दाम बढ़ रहे हैं। 

7th Pay Commission: Good news for central employees, salary will come on 25th and 27th, not on 31st of this month in hindi

दूसरे नंबर पर दिल्ली एनसीआर है जहां प्रॉपर्टी के दाम तेजी से बढ़े हैं। हर साल दिल्ली-एनसीआर में प्रॉपर्टी के दाम 14 फीसदी की दर से बढ़ रहे हैं। गोल्फ कोर्स रोड़ और द्वारका एक्सप्रेसवे की तरफ सबसे तेजी से दाम बढ़े हैं। यहां 40 से 46 फीसदी तक दाम बढ़ चुके हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि 50 किलोमीटर लंबे 6 लेन वाले द्वारका एक्सप्रेसवे की वजह से यहां रेट तेजी से बढ़े हैं। 

इसके बाद हैदराबाद का नंबर आता है जहां 13 फीसदी की दर से हर साल मकान महंगे हो रहे हैं। आईटी हब कहे जाने वाले शहर बैंगलोर में 10 फीसदी के हिसाब से हर साल घर महंगे हो रहे हैं। बेंगलुरु के आउटर वेस्ट इलाकों में सबसे ज्यादा तेजी है जहां 42 फीसदी के हिसाब से घर महंगे हो रहे हैं। घर महंगे होने की एक वजह रेपो रेट भी है जिसके साथ आरबीआई ने इस साल कोई खास छेड़छाड़ नहीं की है। इससे लोग होम लोन लेने के लिए प्रोत्साहित हुए हैं। अगर आप भी घर लेने की सोच रहे हैं तो आपके पास निवेश का अच्छा मौका है। आप अपनी सुविधा के अनुसार अपने पसंदीदा शहर में जल्द से जल्द घर ले लें क्योंकि हर साल ये घर महंगे होते जा रहे हैं।

Life Insurance Policy: Tax will be Imposed on the money received on maturity of insurance, new rule applicable from August 16 in hindi

&;

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget