- Date : 28/09/2023
- Read: 2 mins
ICICI Lombard GST Notice: ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को 1,728.80 करोड़ रुपये जीएसटी का भुगतान ना करने पर नोटिस मिला है।

ICICI Lombard GST Notice: जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय ने ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को 1,728.80 करोड़ रुपये टैक्स का भुगतान ना करने पर से कारण बताओ नोटिस भेजा है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कहा कि जुलाई 2017 से मार्च 2022 की अवधि के टैक्स का भुगतान ना करने पर उन्हें नोटिस भेजा गया है। यह टैक्स डिमांड को इंशोरेंस प्रीमियम और री इंश्योरेंस कमीशन पर जीएसटी का भुगतान ना करने से संबंधित है।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के मुताबिक वह निर्धारित समयसीमा के भीतर नोटिस का उचित जवाब दाखिल करेगा। कंपनी के मुताबिक कारण बताओ सह नोटिस उद्योग के व्यापक मुद्दों से संबंधित है। कंपनी ने आगे कहा कि वो अपने टैक्स एडवाइजर्स की सलाह के आधार पर निर्धारित समय सीमा के भीतर कारण बताओ नोटिस का उचित जवाब दाखिल करेगी।
गौरतलब है कि अगस्त में भी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड को ब्याज के साथ टैक्स में 273.4 करोड़ रुपये का भुगतान न करने का नोटिस मिला था। जून में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12% की वृद्धि के साथ 390.4 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच आईसीआईसीआई बैंक को हाल ही में अपनी सहायक कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में अपना स्वामित्व बढ़ाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से मंजूरी मिल गई है। नियामक ने बैंक को किश्तों में धीरे-धीरे अपनी हिस्सेदारी 4% तक बढ़ाने की अनुमति दी है। बीएसई पर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के शेयर सुबह 1107 बजे 1.5% गिरकर 1282.70 रुपये पर थे।