Innerwear Sale slowdown: कच्छा-बनियान पहनना बंद कर रहे लोग? जून के बाद से बुरी तरह गिरी सेल, सिर पकड़कर बैठी है रुपा और जॉकी जैसी कंपनियां

Innerwear Sale slowdown: अंडरगार्मेंट्स बनाने वाली कंपनियां पिछले दो महीनों से काफी परेशान है। इसकी वजह ये है कि अंडरगार्मेंट्स की सेल काफी कम हो गई है और स्टॉक बढ़ता जा रहा है।

Innerwear Sale slowdow

Innerwear Sale slowdown: पढ़ने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन जून के बाद से भारत में कच्छे-बनियान की सेल बुरी तरह गिरी है। ये तो नहीं कह सकते कि लोगों ने कच्छा-बनियान पहनना बंद कर दिया लेकिन मार्केट के हालात देखें तो ऐसा ही लगता है। जॉकी और स्पीडो स्टोर जैसी कंपनियों का ऑपरेशन देखने वाली भारत की सबसे बड़ी इनरवेयर फर्म पेज इंडस्ट्री की रिपोर्ट बताती है कि जून तिमाही में बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है। पेज इंडस्ट्री की रिपोर्ट के मुताबिक अंडरगार्मेंट्स बनाने वाली कंपनियां इन दिनों काफी चिंतित हैं। बाजार में पहले से ही काफी मात्रा में अंडरगार्मेंट्स पड़े हैं लेकिन सेल नहीं हो रही। इसकी वजह से उन्हें स्टॉक क्लीयर करने के लिए सेल लगानी पड़ रही है या फिर भारी डिस्काउंट देना पड़ रहा है। 

पेज इंडस्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर वीएस गणेश के मुताबिक इनरवेयर सेक्टर की कई कंपनियों के लिए पेंडिंग स्टॉक चिंता का कारण बन गया है। कई जगहों पर 8 से 12 महीनों तक का स्टॉक पड़ा हुआ है। कंपनियां लोगों को अंडरगार्मेंट्स खरीदने के लिए प्रेरित करने के लिए बंपर डिस्काउंट या स्टॉक क्लीयरेंस सेल लगा रही है। 

Tomato Mega Sale: Delhiites bought 71,000 kg of cheap tomatoes in Just two days in hindi

ये सिर्फ एक कंपनी या एक फर्म की बात नहीं है। पेंडिंग स्टॉक ने पूरी की पूरी मार्केट को हिलाकर रख दिया है। हर कंपनी का यही हाल है। पेज इंडस्ट्री के अलावा आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल जैसे बड़ी फर्म अंडरगार्मेंट्स की कीमतों को कम करने की योजना पर काम कर रहे हैं। 

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष दीक्षित इस सरप्लस को लेकर कहते हैं कि इनरवेयर एवरग्रीन प्रोडक्ट है। उन्हें उम्मीद है कि चीजें जल्द ठीक हो जाएगी। हालांकि इन चुनौतियों के बावजूद इंडस्ट्री को उम्मीद है कि आने  वाले दिनों में स्थिति ठीक होगी। इंडस्ट्री से जुड़े लोग अब त्योहारी सीजन से आस लगाए हुए हैं कि त्योहारी सीजन में ही सही लेकिन पेंडिंग स्टॉक क्लीयर हो।

Why did Vivek Agnihotri said He is Bankrupt despite earning Rs 350 crore from The Kashmir Files in hindi

 

&;

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget