ISKCON Maneka Gandhi Issue: गायों को लेकर दिए गए बयान पर इस्कॉन ने मेनका गांधी को थमाया 100 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस

ISKCON Maneka Gandhi Issue: गायों को कसाइयों को बेचने के आरोपों का जोरदार खंडन करते हुए इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है।

ISKCON Maneka Gandhi Issue

ISKCON Maneka Gandhi Issue: गायों की बिक्री पर दिए गए विवादित बयान को लेकर इस्कॉन ने बीजेपी नेता मेनका गांधी को मानहानि का नोटिस भेजा है। इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस दिया गया है। इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस ने मेनका गांधी के आरोपों का जोरदार खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने बीजेपी सांसद को कानूनी नोटिस भेजा है। हाल ही में मेनका गांधी ने इस्कॉन को लेकर कहा था कि ये धार्मिक संगठन देश का सबसे बड़ा धोखेबाज है जो अपनी गौशालाओं से गायों को कसाइयों को बेचता है।

Vedanta Restructuring: Vedanta will divide its business into 6 parts, know here what will be the share holding pattern in hindi

इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने इस बाबत आज एएनआई को दिए बयान में कहा कि हमने इस्कॉन के खिलाफ पूरी तरह से निराधार आरोप लगाने के लिए मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसद द्वारा दी गई इस टिप्पणी ने दुनिया भर के भक्तों को बहुत आहत किया है। 

Emami share price: Emami will enter juice business in collaboration with Axiom Ayurveda, shares jumped 5 percent in hindi

गौरतलब है कि इस सप्ताह एक वीडियो सामने आया था जिसमें मेनका गांधी कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि इस्कॉन देश का सबसे बड़ा धोखेबाज है। मेनका गांधी वीडियो में आगे कहती हैं कि उनके पास कई गौशालाएं हैं और वे उन गौशालाओं को चलाने के लिए सरकारों से लाभ उठाते हैं।

उन गौशालाओं को चलाने के लिए उन्हें जमीन और अन्य सुविधाएं मिलती हैं। मैं हाल ही में अनंतपुर गौशाला गई और मैंने पाया कि एक भी गाय कमजोर नहीं थी। पूरी डेयरी में एक भी बछड़ा नहीं था, इसका मतलब है कि सभी को कसाईयों को बेच दिया गया है। वे कहते हैं कि उनका पूरा जीवन दूध पर निर्भर है लेकिन संभवतः किसी ने भी इतने सारे मवेशी कसाइयों को नहीं बेचे होंगे।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles