- Date : 11/09/2023
- Read: 2 mins
ITI Share Price: सोमवार को आईटीआई शेयर में 17 फीसदी का उछाल देखने को मिला। कंपनी ने इंटेल कॉर्पोरेशन के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है।

ITI Share Price: सोमवार को आईटीआई शेयर की कीमत 17% से अधिक बढ़कर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। आईटीआई शेयर्स में जबर्रदस्त तेजी कंपनी द्वारा इंटेल कॉर्पोरेशन के साथ पार्टनरशिप के ऐलान के बाद आई है। कंपनी ने ऐलान किया था कि उनके लैपटॉप और माइक्रो पीसी ब्रांड स्मैश ने इंटेल के साथ पार्टनरशिप की है। बीएसई पर आईटीआई शेयर की कीमत 125.70 पर खुली जिसमें शुरूआती कारोबार में एक फीसदी की बढोतरी देखने को मिली।
दोपहर को अनाउंसमेंट के बाद शेयर 17 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी ने दोपहर बाद अपनी फाइलिंग में कहा कि स्मैश इंटरनेशनल क्वालिटी और परफॉर्मेंस से मिलता है। कंपनी ने कहा कि एसर, एचपी, डेल और लेनोवो जैसे एमएनसी ब्रांडों के खिलाफ स्मैश ने कई टेंडर हासिल किए हैं। कंपनी ने आगे कहा कि उन्होंने इंटेल कॉर्पोरेशन के साथ एक एमओयू साइन किया है जिसके तहत वो संयुक्त रूप से प्रोडक्ट डिजाइन और प्रोडक्शन करेंगे।
एंजेल वन के इक्विटी टेकनीक और डेरिवेटिव एनालिसिस्ट राजेश भोसले के मुताबिक आईटीआई स्टॉक में मजबूत वॉल्यूम के साथ 15 प्रतिशत का मजबूत पॉजिटिव फ्लो देखने को मिला है। आईटीआई लिमिटेड के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश राय ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने अपना ब्रांडेड लैपटॉप और मिनी पीसी SMAASH को डेवलप किया है।
उन्होंने आगे कहा कि SMAASH ब्रांड को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और बाजार में कंपटीशन के बावजूद हमें टेंडर मिल रहे हैं। राय ने कहा- ग्लोबल रीच रखने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ कंपटीशन करके टेंडर हासिल करना चुनौतीपूर्ण काम है। हमें न केवल तकनीक के साथ बल्कि अपने बिजनेस मॉडल के साथ भी लगातार कुछ नए प्रयोग करने होंगे।