ITI Share Price: इंटेल के साथ पॉर्टनरशिप की घोषणा के साथ ही रॉकेट बना आईटीआई का शेयर, बनाया 52 वीक हाई

ITI Share Price: सोमवार को आईटीआई शेयर में 17 फीसदी का उछाल देखने को मिला। कंपनी ने इंटेल कॉर्पोरेशन के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है। 

ITI Share Price

ITI Share Price: सोमवार को आईटीआई शेयर की कीमत 17% से अधिक बढ़कर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। आईटीआई शेयर्स में जबर्रदस्त तेजी कंपनी द्वारा इंटेल कॉर्पोरेशन के साथ पार्टनरशिप के ऐलान के बाद आई है। कंपनी ने ऐलान किया था कि उनके लैपटॉप और माइक्रो पीसी ब्रांड स्मैश ने इंटेल के साथ पार्टनरशिप की है। बीएसई पर आईटीआई शेयर की कीमत 125.70 पर खुली जिसमें शुरूआती कारोबार में एक फीसदी की बढोतरी देखने को मिली। 

Ban on Firecrackers: firecrackers will not be burnt again in Delhi on Diwali government Imposed ban in hindi

दोपहर को अनाउंसमेंट के बाद शेयर 17 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी ने दोपहर बाद अपनी फाइलिंग में कहा कि स्मैश इंटरनेशनल क्वालिटी और परफॉर्मेंस से मिलता है। कंपनी ने कहा कि एसर, एचपी, डेल और लेनोवो जैसे एमएनसी ब्रांडों के खिलाफ स्मैश ने कई टेंडर हासिल किए हैं। कंपनी ने आगे कहा कि उन्होंने इंटेल कॉर्पोरेशन के साथ एक एमओयू साइन किया है जिसके तहत वो संयुक्त रूप से प्रोडक्ट डिजाइन और प्रोडक्शन करेंगे। 

Adani Group Stock Adani Group shares Adani Ports top gainer on Nifty group market cap at seven-month high in hindi

एंजेल वन के इक्विटी टेकनीक और डेरिवेटिव एनालिसिस्ट राजेश भोसले के मुताबिक आईटीआई स्टॉक में मजबूत वॉल्यूम के साथ 15 प्रतिशत का मजबूत पॉजिटिव फ्लो देखने को मिला है। आईटीआई लिमिटेड के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश राय ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमने अपना ब्रांडेड लैपटॉप और मिनी पीसी SMAASH को डेवलप किया है। 

उन्होंने आगे कहा कि SMAASH ब्रांड को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और बाजार में कंपटीशन के बावजूद हमें टेंडर मिल रहे हैं। राय ने कहा- ग्लोबल रीच रखने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ कंपटीशन करके टेंडर हासिल करना चुनौतीपूर्ण काम है। हमें न केवल तकनीक के साथ बल्कि अपने बिजनेस मॉडल के साथ भी लगातार कुछ नए प्रयोग करने होंगे।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget