- Date : 31/08/2023
- Read: 2 mins
ITR Verification Last Day 2023: इनकम टैक्स वेरिफिकेशन का आज आखिरी दिन है। एक सितंबर से आपके ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है।

ITR Verification Last Day 2023: अगर आपने इनकम टैक्स रिटर्न भर दिया है और अभी तक रिटर्न वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो आपके पास चंद घंटों का समय बचा है। आईटीआर वेरिफिकेशन की आज 31 अगस्त 2023 को आखिरी तारीख है। पिछले महीने 31 जुलाई इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख थी। आयकर विभाग द्वारा रिटर्न दाखिल करने के बाद उसे वेरिफाई करने के लिए एक महीने का समय दिया जाता है तो आज खत्म हो रहा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से वेरिफिकेशन को लेकर रिमाइंडर भी भेजा जा रहा है। आयकर विभाग लोगों को मैसेज कर रहा है कि 'प्रिय करदाताओं, ITR दाखिल करने के 30 दिनों के भीतर अपना आईटीआर सत्यापित करना ना भूलें। देरी से वेरिफाई करने पर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के मुताबिक लेट फीस लगाई जा सकती है। देरी न करें, आज ही अपना आईटीआर सत्यापित करें!'
ई-सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही आपका आईटीआर वेरिफाई माना जाता है। इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद अगर आपका रिफंड बनता है तो आपके खाते में पहुंच जाएगा। अगर टैक्सपेयर ने रिटर्न भर दिया लेकिन अगर आपने उसे वेरिफाई नहीं किया तो आपका रिटर्न खारिज कर दिया जाएगा। इसके अलावा आयकर विभाग आप पर जुर्माना भी लगा सकता है। आप चाहें तो ई-सिग्नेचर, नेट बैंकिंग या डीमेट अकाउंट पर ओटीपी के जरिए अपना रिटर्न वेरिफाई कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने आधार नंबर से भी अपना रिटर्न वेरिफाई कर सकते हैं।
पिछले दिनों खबर आई थी की आयकर विभाग टैक्स रिफंड की प्रक्रिया को तेज करने की योजना पर काम कर रहा है जिसके तहत जिनका रिटर्न बन रहा है उन्हें दस दिनों के भीतर रिटर्न भेज दिया जाएगा।