Jack Ma Agro Technology Investment: पैसा कमाना है तो इस सेक्टर में है मौका, अलीबाबा के को-फाउंडर ने अभी से कर दिया निवेश

Jack Ma Agro Technology Investment: अमीर आदमी अमीर इसलिए होता है क्योंकि वो दस साल आगे की चीज को आज देख लेता है। ऐसा ही कुछ जैक मा ने किया है और उसमें निवेश भी कर दिया है।

Jack Ma Agro Technology Investment

Jack Ma Agro Technology Investment: चीन के बड़े निवेशक और अलीबाबा के को-फाउंडर जैक मा ने हाल ही में एक फार्म टेकनोलॉजी कंपनी में निवेश किया है। पिछले कुछ समय से मीडिया और पब्लिक लाइफ से गायब रहने वाले जैक मा ने इस निवेश की घोषणा की है। गौरतलब है कि जैक मा पिछले तीन सालों से पब्लिक लाइफ से दूर थे। जैक मा  ने अक्टूबर 2022 को एक स्पीच दी थी जिसमें उन्होंने चीनी प्रशासन की कड़ी निंदा की थी। यही नहीं, उन्होंने चीन के बैंकों को भी खूब खरी-खोटी सुनाई थी। जैक मा के इस बयान के बाद चीनी सरकार ने उनपर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे और उनकी कई टेक कंपनियों को बंद कर दिया था।

Home Loan EMI Increased Three banks PNB BOI AND ICICI have increased the EMI of home loan Check Details in hindi

एक तरफ जहां पिछले तीन सालों में चीन प्रशासन जैक मा पर प्रतिबंध लगा रहा था और उनकी कंपनियों को बंद कर रहा था उस वक्त जैक मा दूनिया घूम रहे थे। यही नहीं वो इस दौरान एग्रोटेकनोलॉजी की पढ़ाई भी कर रहे थे। 

एससीएमपी की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2021 में जैक मा स्पेन में खेती, तकनीक और पर्यावरण संबंधी समस्याओं की पढ़ाई कर रहे थे। इस सिलसिले में उन्होंने नीदरलैंड, जापान और थाइलैंड का भी दौरा किया और वहां एग्रोटेक की पढ़ाई की। इस साल मई में टोकयो कॉलेज ने ऐलान किया था कि जैक मा उनके संस्थान में पढ़ाएंगे साथ ही एग्रीकल्चर और फूड प्रोडक्शन जैसे विषयों पर रिसर्ज करेंगे। पर्यावरण के सामने आ रही चुनौतियां और उसका समाधान आज के समय की सबसे बड़ी समस्या है। दुनिया के कई देश पर्यावरण संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं जिससे असंतुलन बढ़ रहा है। ऐसे में एग्रो टेकनोलॉजी अगले कुछ सालों में तेजी से उभरेगा।

&;

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget