- Date : 03/08/2023
- Read: 2 mins
Jack Ma Agro Technology Investment: अमीर आदमी अमीर इसलिए होता है क्योंकि वो दस साल आगे की चीज को आज देख लेता है। ऐसा ही कुछ जैक मा ने किया है और उसमें निवेश भी कर दिया है।

Jack Ma Agro Technology Investment: चीन के बड़े निवेशक और अलीबाबा के को-फाउंडर जैक मा ने हाल ही में एक फार्म टेकनोलॉजी कंपनी में निवेश किया है। पिछले कुछ समय से मीडिया और पब्लिक लाइफ से गायब रहने वाले जैक मा ने इस निवेश की घोषणा की है। गौरतलब है कि जैक मा पिछले तीन सालों से पब्लिक लाइफ से दूर थे। जैक मा ने अक्टूबर 2022 को एक स्पीच दी थी जिसमें उन्होंने चीनी प्रशासन की कड़ी निंदा की थी। यही नहीं, उन्होंने चीन के बैंकों को भी खूब खरी-खोटी सुनाई थी। जैक मा के इस बयान के बाद चीनी सरकार ने उनपर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे और उनकी कई टेक कंपनियों को बंद कर दिया था।
एक तरफ जहां पिछले तीन सालों में चीन प्रशासन जैक मा पर प्रतिबंध लगा रहा था और उनकी कंपनियों को बंद कर रहा था उस वक्त जैक मा दूनिया घूम रहे थे। यही नहीं वो इस दौरान एग्रोटेकनोलॉजी की पढ़ाई भी कर रहे थे।
एससीएमपी की रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2021 में जैक मा स्पेन में खेती, तकनीक और पर्यावरण संबंधी समस्याओं की पढ़ाई कर रहे थे। इस सिलसिले में उन्होंने नीदरलैंड, जापान और थाइलैंड का भी दौरा किया और वहां एग्रोटेक की पढ़ाई की। इस साल मई में टोकयो कॉलेज ने ऐलान किया था कि जैक मा उनके संस्थान में पढ़ाएंगे साथ ही एग्रीकल्चर और फूड प्रोडक्शन जैसे विषयों पर रिसर्ज करेंगे। पर्यावरण के सामने आ रही चुनौतियां और उसका समाधान आज के समय की सबसे बड़ी समस्या है। दुनिया के कई देश पर्यावरण संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं जिससे असंतुलन बढ़ रहा है। ऐसे में एग्रो टेकनोलॉजी अगले कुछ सालों में तेजी से उभरेगा।
&;