- Date : 22/08/2023
- Read: 2 mins
Jailer Box Office collections: कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ते हुए रजनीकांत की फिल्म जेलर तमिल भाषा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

Jailer Box Office collections: कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ते हुए रजनीकांत की फिल्म जेलर तमिल भाषा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
Jailer Box Office collections: साउथ इंडियन सिनेमा में रजनीकांत का जलवा क्या है ये उनकी हालिया फिल्म की कमाई से पता चलता है। 10 अगस्त को रिलीज हुई रजनीकांत की एक्शन फिल्म जेलर 12 दिनों में 550 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। ये कमाई दुनियाभर में तहलका मचा रही है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। इससे पहले मणिरत्नम की तमिल फिल्म पोत्रियिन सेलवन 1 के नाम सबसे ज्यादा कमाई का रिकार्ड था जिसे जेलर ने तोड़ दिया है और अब वो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली तमिल फिल्म बन गई है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के पहले 12 दिनों में जेलर ने भारत में 292.70 करोड़ की कमाई की है। अगले सोमवार को फिल्म ने सभी भाषाओं में मिलाकर 6.1 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ट्रेड एनालिसिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक जेलर ने रिलीज के 12 दिन के भीतर 556 करोड़ रुपये और दुनियाभर से 12.54 करोड़ की कमाई की है। मनोबाला विजयबालन के मुताबिक 2018 में आई फिल्म 2.0 के बाद जेलर ने अबतक सबसे ज्यादा 550 करोड़ की कमाई की है। हालांकि 2.0 ने ये कारनामा 8 दिनों में ही कर लिया था। जेलर को हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में डब किया गया है।
नेल्सन दिलीपकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म जेलर में रजनीकांत के अलावा विनायकन, राम्या कृष्णन, वसंत रवि और तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं। फिल्म में शिव राजकुमार, मोहनलाल और जैकी श्रॉफ भी हैं।
&;