Jailer Box Office collections: कमाई के सारे रिकार्ड ध्वस्त, रजनीकांत की फिल्म जेलर की झोली में इतने करोड़ का कलेक्शन

Jailer Box Office collections: कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ते हुए रजनीकांत की फिल्म जेलर तमिल भाषा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

Jailer Box Office collections

Jailer Box Office collections: कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ते हुए रजनीकांत की फिल्म जेलर तमिल भाषा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

Jailer Box Office collections: साउथ इंडियन सिनेमा में रजनीकांत का जलवा क्या है ये उनकी हालिया फिल्म की कमाई से पता चलता है। 10 अगस्त को रिलीज हुई रजनीकांत की एक्शन फिल्म जेलर 12 दिनों में 550 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। ये कमाई दुनियाभर में तहलका मचा रही है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। इससे पहले मणिरत्नम की तमिल फिल्म पोत्रियिन सेलवन 1 के नाम सबसे ज्यादा कमाई का रिकार्ड था जिसे जेलर ने तोड़ दिया है और अब वो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली तमिल फिल्म बन गई है।

Onion Price High: Central govt plans to contain onion prices Selling at subsidised rate of 25 rs per kg in hindi

एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के पहले 12 दिनों में जेलर ने भारत में 292.70 करोड़ की कमाई की है। अगले सोमवार को फिल्म ने सभी भाषाओं में मिलाकर 6.1 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ट्रेड एनालिसिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक जेलर ने रिलीज के 12 दिन के भीतर 556 करोड़ रुपये और दुनियाभर से 12.54 करोड़ की कमाई की है। मनोबाला विजयबालन के मुताबिक 2018 में आई फिल्म 2.0 के बाद जेलर ने अबतक सबसे ज्यादा 550 करोड़ की कमाई की है। हालांकि 2.0 ने ये कारनामा 8 दिनों में ही कर लिया था। जेलर को हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में डब किया गया है।

नेल्सन दिलीपकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म जेलर में रजनीकांत के अलावा विनायकन, राम्या कृष्णन, वसंत रवि और तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं। फिल्म में शिव राजकुमार, मोहनलाल और जैकी श्रॉफ भी हैं।

LIC Investment in Jio Financial: LIC big bet on Jio Financial Services buys 6.66 percent stake in hindi

&;

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget