- Date : 14/09/2023
- Read: 2 mins
Jawan Box Office collection: शाहरुख खान की फिल्म जवान का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बकरार है। फिल्म रिलीज के बाद से हर दिन कमाई के नए रिकार्ड बना रही है।

Jawan Box Office collection: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक जवान ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले सप्ताह में 368.38 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। गौरतलब है कि फिल्म ने अपने रीलीज के साथ ही कमाई के सफर की धमाकेदार शुरुआत की थी और पहले दिन 75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। रिलीज के दिन जवान ने हिंदी में 65.5 करोड़, तमिल ने 5.5 करोड़ और तेलुगु ने 4 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
सप्ताह की शुरुआत में जवान के कलेक्शन में 58.90% की कमी देखने को मिली और ये 32.92 करोड़ पर आ गया। इनें हिंदी से 30.5 करोड़, तमिल से 1.3 करोड़ और तेलुगु से 1.12 करोड़ का कलेक्शन मिला।
Gold Silver Price Today: Check Gold and silver prices for today September 14 in hindi
इस बीच रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने छठे दिन के लिए जवान का वर्ल्डवाइड रेवेन्यू साझा किया है। गौरी खान की फिल्म मेकिंग कंपनी ने रेवेन्यू साझा करते हुए पोस्ट किया कि यहां बॉक्स ऑफिस का बाप आ गया है! जवान ने छह दिनों में 621.12 करोड़ की कमाई की है। आठवें दिन के लिए जवान ने 1,82,975 टिकटों की एडवांस बुकिंग की है जिससे 4.18 करोड़ सुनिश्चित हो गए हैं। 8वें दिन भी देशभर में जवान के 18,019 शो चलेंगे।
गौरतलब है कि इस साल की दूसरी तिमाही में कुछ अच्छी फिल्मों की वजह से बॉक्स ऑफिस ने अच्छा बिजनेस किया है। जवान से पहले सनी देओल की फिल्म गदर ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई थी। उसके साथ ही ओएमजी-2 ने भी अच्छा बिजनेस किया। फिर रिलीज हुआ आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल-2 और अब जवान बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है।