Jio Studios: आमिर खान के साथ इस फिल्म का को-प्रोडक्शन कर रहा जियो स्टूडियो, ये है कंपनी का प्लान

Jio Studios: जियो स्टूडियोज आमिर खान और किरण राव की फिल्म लापता लेडीज का को-प्रोड्यूसर बन गया है। जियो स्टूडियोज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करने जा रहा है।

Jio Studios

Jio Studios: जियो स्टूडियोज ने आमिर खान और किरण राव की फिल्म लापता लेडीज का को-प्रोड्यूसर बनने का ऐलान किया है। ये कॉमेडी ड्रामा 5 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म ट्रेड एनालिसिस्ट के मुताबिक जियो स्टूडियोज जियो सिनेमा की मेंबरशिप और एड रेवेन्यू बढ़ाने के लिए 3,000 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकती है। गौरतलब  है कि इस साल की शुरुआत में जियो स्टूडियोज ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन  के सभी मैच फ्री स्ट्रीम किए थे। इसके बाद जियो ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की स्थिति को मजबूत करने और इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए 100 फिल्मों और वेब ओरिजिनल सीरीज बनाने की योजना का एलान किया था।

IDBI Bank FD scheme Amrit Mahotsav FD scheme Extended Check other FD scheme with higher interest rate in hindi

बताया जा रहा है कि कंपनी कोरोना के पहले से ही कई मूवी प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी। जियो अब कुछ फिल्मों को सीधे अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने की योजना बना रही है वहीं कुछ फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है। आरआईएल के मीडिया और कंटेंट बिजने के अध्यक्ष ज्योति देशपांडे कहते हैं कि हमारा दृष्टिकोण उन कहानियों को सशक्त बनाना है जो भारत और भारत से और भारत के लिए है। वो आगे कहते हैं कि हम ऐसी कहानियां बताएं जो न केवल मनोरंजन करती हैं बल्कि उनका एक उद्देश्य भी है। हम हर भारतीय भाषा में कहानीकारों के साथ पार्टनरशिप करते हैं और उन कहानियों को मुख्यधारा में लाते हैं।

DNINE Sports Launch: Following the footsteps of Virat Kohli, Deepak Chahar launches Dinine Sports Company in hindi

फिल्म विशेषज्ञों के मुताबिक यह बिल्कुल साफ है कि जियो इस प्रोजेक्ट पर कोरोना महामारी के पहले से काम कर रहा है। महामारी से पहले ही बहुत सारी फिल्में कतार में थीं। वो आगे कहते हैं कि ऐसा लगता है कि कुल फिल्मों का सिर्फ 10% हिस्सा सिनेमाघरों के लिए है, जबकि बाकी का उपयोग भारतीय ओटीटी बाजार में एक बड़ी ताकत के रूप में उभरने के लिए किया जाएगा।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget