JK House: मुकेश अंबानी की एंटीलिया के बाद दूसरे सबसे महंगे घर के मालिक हैं गौतम सिंघानिया, हेलिपैड समेत तमाम सुविधाएं

Gautam Singhania JK House: साउथ मुंबई में स्थित जेके हाउस का वैन्यू 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा माना जाता है और इसमें रेमंड ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम सिंघानिया रहते हैं।

JK House

Gautam Singhania JK House: भारत में सबसे महंगा घर एंटीलिया है, जिसकी वैल्यू 15 हजार करोड़ रुपये बताई जाती है। यह घर देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी का है और 27 मंजिला इस इमारत में हैलिपैड, सिनेमा हॉल, पूल समेत दुनियाभर की सुविधाएं मौजूद हैं। एंटीलिया के बाद अगर भारत के सबसे महंगे घरों की बात होती है तो दूसरे नंबर पर गौतम सिंघानिया हैं। अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल, महंगी कारें और विलासिता के प्रतीक माने जाने वाले गौतम सिंघानिया का साउथ मुंबई में 30 फ्लोर का घर है, जिसकी कीमत 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है।

रेमंड ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन गौतम सिंघानिया के जेके हाउस में हेलिपैड, दो पूल्स, एक स्पा, एक्सक्लूसिव म्यूजियम समेत दुनियाभर की ऐशो-आराम की चीजें मौजूद हैं। इंडिया टाइम्स के सूत्रों की मानें तो 16000 स्क्वॉयर फीट में फैली यह 30 मंजिला इमारत देखने में भी काफी जबरदस्त है। गौतम दो हेलिकॉप्टर को अपने निजी इस्तेमाल के लिए रखते हैं। साथ ही उनके पास बंबार्डियर चैलेंजर 600 नाम का जेट भी है, जिसकी कीमत 150 करोड़ रुपये बताई जाती है। 

गौतम सिंघानिया के यॉट पर कभी ऐक्ट्रेस लिज हर्ले भी पार्टी करती देखी गई थीं। रेमंड ग्रुप के एमजी अपनी लग्जरी साइफस्टाइल के साथ ही सुपरकारों के शौकीन के तौर पर भी जाने जाते हैं। गौतम सिंघानिया के पास लैम्बोर्गिनी गैलार्डो एलपी570 सुपरलेगेरा, निसान स्काईलाइन जीटीआर, लोटस एलिस कन्वर्टिबल, होंडा एक्स2000 , ऑडी क्यू7 और फेरारी 458 इटालिया समेत काफी सारी महंगी लग्जरी कारें हैं। दुनियाभर में सूटिंग फैब्रिक के सबसे बड़े निर्माता रेमंड ग्रुप के एमडी गौतम सिंघानिया 57 साल के हैं और वह अपना कारोबार बढ़ाने में लगे हैं।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget