- Date : 29/08/2023
- Read: 2 mins
Kajol Buys New Office Space: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने मुंबई में एक शानदार ऑफिस स्पेस खरीदा है। पिछले महीने उनके पति अजय देवगन ने भी पांच ऑफिस स्पेस खरीदे थे।

Kajol Buys New Office Space: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने मुंबई के ओशिवारा इलाके में 7.64 करोड़ का एक शानदार ऑफिस स्पेस खरीदा है। जानकारी के मुताबिक ये ऑफिस स्पेस उसी जगह के पास है जहां उनके पति अजय देवगन ने 45 करोड़ में पांच फ्लैट खरीदे थे। डेटा एनालिटिक्स फर्म सीआरई मैट्रिक्स के मुताबिक काजोल ने अंधेरी वेस्ट में सिग्नेचर बिल्डिंग में 194.67 वर्ग मीटर के कारपेट एरिया वाली जगह खरीदी है। जुलाई में ही अजय देवगन ने अंधेरी वेस्ट इलाके में 45 करोड़ में पांच फ्लैट खरीदे हैं।
वीरा देसाई रोड़ के पास ओशिवारा में सिग्ननेचर बिल्डिंग के पास स्थित इस ऑफिस का साइज 13,293 वर्ग फुट है जिसे वीर सावरकर प्रोजेक्ट्स ने बेचा है। अजय देवगन द्वारा खरीदी गई पांच यूनिट में से तीन यूनिट 16वीं मंजिल पर है जिसकी कीमत 30.35 करोड रुपये है। इसमें 1.82 करोड़ रुपये स्टांप ड्यूटी के तौर पर दी गई है। इस ऑफिस का एरिया 8,405 वर्ग फुट है।
इसके अलावा अजय देवगन ने 14.74 करोड़ में 17वीं मंजिल पर 4,893 वर्ग फुट के दो ऑफिस स्पेस खरीदे हैं। इसके लिए 88.44 लाख रुपये स्टांप ड्यूटी के दिए गए हैं। ये प्रॉपर्टी विशाल (अजय) वीरेंद्र देवगन के नाम से रजिस्टर किए गए हैं। दरअसल अजय देवगन का नाम विशाल वीरेंद्र देवगन है और अजय देवगन उनका स्क्रीन नाम है। गौरतलब है कि अजय देवगन ने साल 2021 में मुंबई के जुहू में 474.4 वर्ग मीटर का एक बंगला खरीदा था जिसकी कीमत 47.5 करोड़ थी। इसके लिए उन्होंने 18.75 करोड़ का लोन लिया था।