LIC Share Price: पहली तिमाही के नतीजे आते ही एलआईसी के शेयर बने रॉकेट, 14 फीसदी मुनाफे से निवेशक गदगद

LIC Share Price: पहली तिमाही का रिजल्ट आते ही एलआईसी के शेयर उड़ान भर रहे हैं। पहली तिमाही में एलआईसी को 14 फीसदी का मुनाफा हुआ है।

LIC Share Price

LIC Share Price: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सदन में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए एलआईसी का जिक्र किया था और आज एलआईसी के शेयर रॉकेट बने हुए हैं। एलआईसी के शेयरों में उछाल की एक वजह ये भी है कि वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में एलआईसी ने बंपर मुनाफा कमाया है। एलआईसी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि उसने पहली तिमाही में 14 फीसदी मुनाफा कमाया है और इस तिमाही में उसकी कमाई बढ़कर 9544 करोड़ रुपये हो गई है। एलआईसी की पिछले साल इसी तिमाही से तुलना करें तो पिछले साल इस तिमाही में एलआईसी को 683 करोड़ का मुनाफा हुआ था। 

Tata Top Shares: If you have even one of these shares of Tata you will get huge returns in hindi

एलआईसी को हुए इस बंपर मुनाफे की वजह पिछले तीन महीने में एलआईसी को मिला जबर्रदस्त प्रॉफिट है। पिछले तीन महीने में एलआईसी के शेयरों में 21 फीसदी की तेजी देखी गई है। तीन महीने पहले एलआईसी का शेयर 557 रुपये पर था जो आज 676 रुपये पर पहुंच गया है। ये भी एलआईसी का 52 वीक हाई नहीं है। एलआईसी का शेयर 754 के स्तर को टच कर चुका है वहीं लो की बात करें तो एलआईसी का लो 530 रुपये रहा है। 

निवेशकों को एलआईसी के शेयरों में दम दिख रहा है। एक्सपर्ट्स भी मानकर चल रहे हैं कि आने वाले समय में एलआईसी के शेयर तगड़ा मुनाफा देकर जाएंगे। एलआईसी के निवेश वाली कंपनियों में अडानी भी शामिल है जिसके शेयर फरवरी में तेजी से गिरे थे। उस वक्त एलआईसी के निवेश पर सवाल खड़े हुए थे लेकिन अडानी के शेयर्स ने जैसे ही रिकवरी की वैसे ही एलआईसी को भी फायदा पहुंचा।

डिस्कलेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी जा रही है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल प्लानर से सलाह लें।

Tomato Price Hike: Shortage is over tomatoes will be available at Rs 70 per kg from this week in hindi

&;

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget