Liquor Sale in UP: यूपी में बढ़ती जा रही विदेशी शराब के शौकीनों की संख्या, रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा

Liquor Sale in UP: उत्तर प्रदेश में विदेशी शराब के शौकीनों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। बीयर के मुकाबले विदेशी ब्रांड की शराब की बिक्री में जबर्रस्त तेजी देखने को मिल रही है।

Liquor Sale in UP

Liquor Sale in UP: भले ही उत्तर प्रदेश में शराब महंगी हो लेकिन शराब के शौकीन लगातार बढ़ते जा रहे हैं। खास तौर पर विदेशी शराब के शौकीनों ने तो रिकार्ड बना दिया है। इस वित्तीय वर्ष में पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले जबर्रदस्त तेजी देखने को मिल रही है।  कमाल की बात ये है कि इंरटनेशल ब्रांड की डिमांड लोकल ब्रांड से ज्यादा है। अंतराष्ट्रीय शराब ब्रांड चाहे व्हिसकी, वोदका, रम, जिन कुछ भी हो सबकी डिमांड में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है। 

नॉन इंडियन वाइन प्रोडक्ट अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाने की कोशिश में हैं वहीं विदेशी बीयर मैनुफैक्चर्स बीयर पर तरह तरह के ऑफर दे रहे हैं ताकि लोगों को उनके ब्रांड की आदत लग सके। इसके साथ ही सरकार को भी जबर्दस्त फायदा हो रहा है। एक्साइज डिपार्टमेंट को शराब की सेल बढ़ने से जमकर मुनाफा हो रहा है। बताया जा रहा है कि हार्ड लिकर ब्रांड की शराब की वजह से बीयर की डिमांड कमजोर पड़ रही है। 

Housing Price: House prices in Delhi-NCR jumped 42 percent know at what rate the property is available in your city in hindi

गर्मी के मौसम में आम तौर पर बीयर की सेल ज्यादा और व्हिसकी की सेल कम हो जाती है। लेकिन यूपी में इसका उल्टा हो रहा है। विदेशी ब्रांड की शराब की बिक्री में तेजी है और बीयर की सेल कमजोर पड़ रही है। यही वजह है कि बीयर बनाने वाली कंपनियां चिंतित हैं। गौरतलब है कि शराब किसी भी राज्य के लिए रेवेन्यू का सबसे बड़ा जरिया होता है। राज्य शराब पर जमकर टैक्स वसूल करती है। हालांकि दूसरी तरफ सरकारें लोगों को शराब ना पीने के लिए जागरूक भी करती है लेकिन दूसरी तरफ रेवेन्यू बढ़ाने के लिए शराब कंपनियों को प्रमोट भी करती हैं।

7th Pay Commission: Good news for central employees, salary will come on 25th and 27th, not on 31st of this month in hindi

&;

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget