- Date : 29/08/2023
- Read: 2 mins
LPG Cylinder Price: रक्षाबंधन से पहले देश की महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए केंद्र सरकार ने सिलेंडर के दाम 200 रुपये घटा दिए हैं।

LPG Cylinder Price: त्योहारी सीजन से पहले जनता को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर यानी एलपीजी की कीमतों में कटौती का एलान किया है। मंगलवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया कि उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की जाएगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट ब्रीफिंग में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी की घोषणा की।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा उज्वला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी के अलावा ये सब्सिडी मिलेगी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के 33 करोड़ उपभोक्ताओं को इस अतिरिक्त सब्सिडी वाले सिलेंडर का लाभ मिलेगा। सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी का एलान करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि रक्षाबंधन और ओणम के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से देशभर की महिलाओं को ये गिफ्ट है। सिलेंडर पर अतिरिक्त सब्सिडी देने से सरकार पर 7,680 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में ये भी फैसला लिया गया कि उज्जवला योजना के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन और दिए जाएंगे।
सरकार के इस फैसले को चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। इस साल के आखिरी में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं तो अगले साल लोकसभा चुनाव है जिसको लेकर अभी से तैयारियां चालू है। बहरहाल जिस भी वजह से राहत मिले, जनता को फायदा ही है। देशभर में इन दिनों वैसे ही काफी महंगाई है। खाने-पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। सब्जी, फल, दूध, आंटा, चावल, दाल सबकुछ मंहगा है। ऐसे में सिलेंडर पर मिली 200 रुपये की सब्सिडी निश्चित तौर पर लोगों को राहत देगी।