Marooti Suzuki Share Price: आसमान छू रहे मारुति सुजुकी के शेयरों के दाम, निवेशकों को ये सलाह दे रहे एक्सपर्ट्स

Marooti Suzuki Share Price: मारुति सुजुकी का शेयर लगातार चढ़ रहा है। इस वित्तीय वर्ष में मारुति सुजुकी अपने निवेशकों को 22 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुकी है।

Marooti Suzuki Share Price

Marooti Suzuki Share Price: मारुति सुजुकी के शेयरों में लगातार तेजी जारी है। मार्च 2023 के अंत तक 8200 तक पहुंचा मारुति सुजुकी का शेयर तब से लगातार चढ़ रहा है। गुरुवार को मारुति सुजुकी का शेयर 9,770 पर खुला वहीं एनएसई पर 1,049 प्रति शेयर इंट्राडे के स्तर तक पहुंच गया। गौरतलब है कि मारुति सुजुकी के शेयर्स वित्त वर्ष 2023-24 में अपने निवेशकों को 22.50 फीसदी का रिटर्न दे चुके हैं। बाजार निवेशकों का मानना है कि मारुति सुजुकी के शेयर्स यहां नहीं रुकेंगे बल्कि और आगे जाएंगे। बाजार के जानकारों का मानना है कि अर्थव्यवस्था सही गति से आगे बढ़ रही है लिहाजा ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के शेयर्स अभी और चढ़ेंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि मारुति सुजुकी के शेयर भविष्य में 10,800 रुपये तक जा सकते हैं।

Uber Business in India: App Based Taxi Service Uber completes 10 years in India drivers earned over 50,000 crore in hindi

प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर कहते हैं कि अर्थव्यवस्था की मजबूती की वजह से मारुति और अन्य ऑटो सेक्टर के शेयर बढ़ रहे हैं। दूसरी बात मारुति सुजुकी की पहली तिमाही अच्छी रही है जिसका परिणाम ये है कि निवेशकों का मारुति के शेयरों की तरफ आकर्षण बढ़ा है लिहाजा उसका असर शेयर्स पर नजर आ रहा है।

चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया कहते हैं कि जिन निवेशकों के पास मारुति सुजुकी के शेयर्स हैं वो जल्दबाजी ना करें और अभी इंतजार करें। सुमीत बगाड़िया कहते हैं कि जिन निवेशकों के पास मारुति सुजुकी का शेयर है वो 10,500 और 10,800 प्रति शेयर तक पहुंचने का इंतजार करें। हालांकि वो ये भी कहते हैं कि 9,700 के स्तर पर स्टॉप लॉस लगाए रखें।

गौरतलब है कि मारुति सुजुकी इंडियन लिमिटेड (एमएसआईएल) ने जून में खत्म हुई तिमाही में 2,485 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। पिछले साल इसी समय कंपनी का प्रॉफिट 1,012.8 करोड़ रुपये था।

LPG price cut: Union Cabinet approves Cooking gas prices cut by Rs 200 for a cylinder in hindi

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget