New Corona Variant: पहले से ज्यादा खतरनाक रूप में लौट रहा कोरोना, पहले संक्रमित हो चुके लोगों को ज्यादा खतरा

New Corona Variant: कोरोना का नया वेरिएंट BA.2.86 ने अमेरिका में तबाही मचानी शुरू कर दी है। ये वेरिएंट उन लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक है जो पहले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

New Corona Variant

New Corona Variant: कोरोना का नया वेरिएंट इन दिनों पूरी दुनिया में चिंता का विषय बना हुआ है। कोरोना के इस नए वेरिएंट की पहचान BA.2.86 वंशावली के तौर पर की गई है। यूनाइटेड स्टेट्स सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक ये वेरिएट उन लोगों को ज्यादा संक्रमित करेगा जो पहले कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं या जिन्हें टीका लगा हुआ है। हालांकि इस वायरस की पहुंच सीमित है लिहाजा एंटीबॉडी डेवलप करने में वैज्ञानिकों के लिए चुनौतीपूर्ण काम है। सीडीसी के मुताबिक BA.2.86 वंश की निगरानी की घोषणा की थी, जिसे संयुक्त राज्य अमेरिका, डेनमार्क और इज़राइल सहित कई देशों में पाया गया है। हालांकि सीडीसी के मुताबिक हाल ही में अमेरिकी अस्पतालों में आ रहे कोरोना के मामले BA.2.86 वंश नहीं है। दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना के इस नए वारयरस पर बारीक नजर बनाए हुए हैं। 

Hallmark Jewellery: Gold hallmarking may soon become mandatory in 56 more districts in India in india

अमेरिका, यूरोप और एशिया में कोविड-19 जो हालिया मामले देखने को मिले हैं उनमें बड़े पैमाने पर ईजी.5 'एरिस' सबवेरिएंट है। ईजी.5 'एरिस' सबवेरिएंट ओमिक्रॉन वंश से ही है जो पहली बार नवंबर 2021 में उभरकर सामने आया था। ईजी.5 'एरिस' सबवेरिएंट के मामले इन दिनों तेजी से बढ़े हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका में नए कोविड-19 मामलों में से 17 प्रतिशत इसी वेरिएंट से जुड़े हैं।

गौरतलब है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट ने 2021 में दुनियाभर में तबाही मचाई थी। भारत समेत दुनियाभर के लाखों लोगों की मौत ओमिक्रॉन वेरिएंट से हुई थी। इस वेरिएंट की वजह से दुनियाभर की अर्थव्यवस्था भी चरमरा गई थी जो आज तक रिकवर नहीं कर पाई है। ऐसे में उसी वंश का एक और सब वेरिएंट तबाही मचाने को तैयार है जिसको लेकर सावधान रहने की जरूरत है। 

Chandrayaan-3 Live Streaming Chandrayaan-3 landing countdown has begun watch Chandrayaan-3 s landing LIVE here in hindi


&;

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget