- Date : 11/08/2023
- Read: 3 mins
Nita Ambani: दुनिया के सबसे ताकतवर बिजनेस परिवार की बहू नीता अंबानी ने अपने बच्चों की परवरिश करते हुए इन चार बातों का रखा खास ख्याल।

Nita Ambani: कहते हैं इमारत तभी मजबूत होती है जब नींव मजबूत हो। अगर नींव मजबूत नहीं है तो इमारत ज्यादा देर तक टिकी नहीं रह सकती। आज हम बात कर रहे हैं अंबानी परिवार की जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है। आपको अंबानी परिवार की कामयाबी तो दिखाई देती है लेकिन उसके पीछे जो कारण हैं वो दिखाई नहीं देते। इस आर्टिकल में हम आपको अंबानी परिवार और खास तौर पर नीता अंबानी से जुड़ी कुछ ऐसी चीजें बताएंगे जो हर माता-पिता को अपनानी चाहिए।
फैशन आइकन नीता अंबानी जितनी सुलझी हुई नजर आती हैं वो उतनी स्ट्रिक्ट भी हैं। नीता अंबानी ने अपने बच्चों को पालन-पोषण में इन चार बातों का बहुत ध्यान रखा है। यही वजह है कि नीता अंबानी के तीनों बच्चे आज सफलता के जिस भी मुकाम पर खड़े हों लेकिन उतनी ही मजबूती से जमीन से भी जुड़े हुए हैं।
वक्त की कद्र करना
ईशा अंबानी अपनी मां नीता अंबानी के बारे में बताती हैं कि वो बचपन में काफी स्ट्रिक्ट मां थी। समय पर खाना खाना, समय पर पढ़ाई करना, समय पर खेलकूद करना, समय पर हर काम करना उन्हें पसंद था और वो चाहती थी कि बच्चे भी समय पर ही सबकुछ करें। ईशा कहती हैं कि एक बार वो स्कूल बंक करना चाहती थी, उनके पापा मुकेश अंबानी स्कूल बंक करने को लेकर मान गए लेकिन मां नीता अंबानी नहीं मानी और स्कूल भेजकर ही छोड़ा। ईशा कहती हैं कि मां ने ही सभी भाई-बहनों को वक्त की कद्र करना सिखाया।
बच्चों को हमेशा मिला मां का साथ
मुकेश अंबानी से शादी के बाद से ही नीता अंबानी भी बिजी हो गई। कई तरह के काम में उन्हें इनवॉल्व होना पड़ता था। लेकिन कितनी भी व्यस्तता हो, नीता अंबानी ने सबसे ऊपर अपने बच्चों की जरूरतों को रखा। जहां बच्चों को मां की जरूरत थी वहां नीता अंबानी मौजूद थी। कई बार पिता मुकेश अंबानी अपनी व्यस्तताओं की वजह से बच्चों को वक्त नहीं दे पाते थे लेकिन मां नीता हमेशा बच्चों के साथ हर कदम पर खड़ी रही।
क्या होती है पैसों की कद्र
दौलत के ढेर पर बैठे अंबानी परिवार ने बच्चों के सिर पर कभी पैसों का घमंड चढ़ने नहीं दिया। बच्चों को हर महीने एक निश्चित पॉकेट मनी मिला करती थी जिसमें उन्हें अपना पूरा महीना चलाना होता था। ऐसा नहीं था कि बच्चे जितना पैसा चाहें उतना उड़ा सकते थे। यहां से बच्चों को पैसों की कद्र करने की सीख मिली।
बच्चों के हर कदम पर नजर
मॉडर्न माता पिता को ये बच्चों की आजादी में दखलअंदाजी लग सकती है। लेकिन नीता अंबानी अपने बच्चों की हर हरकत पर नजर रखती थीं। बच्चों कहां जा रहे हैं, किससे मिल रहे हैं, उनका सर्कल कैसा है, वो कब क्या कैसे कर रहे हैं इन सब बातों की जानकारी नीता अंबानी को होती थी और बच्चों को भी इस बात का पता होता था कि मां सबकुछ देख रही है।
Tata Top Shares: If you have even one of these shares of Tata you will get huge returns in hindi
डिस्कलेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी जा रही है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल प्लानर से सलाह लें।
&;