Nitin Gadkari on Diesel Vehicle: डीजल वाहनों को लेकर नितिन गडकरी के बयान से ऑटो सेक्टर में हड़कंप, धड़ाम हुए शेयर

Nitin Gadkari on Diesel Vehicle: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वो सरकार को डीजल गाड़ियों पर दस फीसदी अतिरिक्त जीएसटी लगाने का सुझाव देने वाले हैं।

Nitin Gadkari on Diesel Vehicle

Nitin Gadkari on Diesel Vehicle: ग्रीन एनर्जी पर जोर देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि वो केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से डीजल गाड़ियों पर दस फीसदी ज्यादा टैक्स लगाने की सिफारिश करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर डीजल गाड़ियां ज्यादा प्रदूषण फैलाती हैं तो उनपर दस फीसदी अतिरिक्त प्रदूषण टैक्स लगना चाहिए। नितिन गड़करी के बयान के बाद मारुति और टाटा मोटर्स समेत ऑटो सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। 

Apple Event 2023 Leading Mobile Company Apple to sell Made-In-India iPhone on launch day for first time in hindi

63वें वार्षिक सियाम सम्मेलन को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा- मैं आज शाम वित्त मंत्री को एक पत्र सौंपने जा रहा हूं जिसमें सिफारिश की गई है कि डीजल से चलने वाले वाहनों पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाए। यही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि हम डीजल पर टैक्स उस हद तक बढ़ा देंगे, जहां तक इसे बेचना मुश्किल हो जाएगा। नितिन गडकरी ने कहा कि डीजल बहुत खतरनाक इंधन है इसलिए लोगों को इसे छोड़ देना चाहिए।  उन्होंने मोटर कंपनियों से भी कहा कि डीजल गाड़ियां बनाना बंद करें अन्यथा सरकार इसपर इतना टैक्स लगा देगी कि डीजल कारें बेचना मुश्किल हो जाएगा। हालांकि नितिन गडकरी ने बाद में ट्वीट के जरिए स्पष्ट किया कि फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।

Ban on Firecrackers: firecrackers will not be burnt again in Delhi on Diwali government Imposed ban in hindi

नितिन गडकरी का ये बयान ऑटो सेक्टर में खलबली मचा गया। इन दिनों ऑटो कंपनियां इस तरह की एसयूवी बनाने में जुटी हैं जो डीजल से चलती है। नितिन गडकरी के बयान के बाद मारुति सुजुकी के शेयरों में 0.69% की गिरावट देखी गई और वो 1,0462 रुपये पर कारोबार कर रही थी। इसके अलावा टाटा मोटर्स का शेयर 16.70 रुपये नीचे आ गया। आयशर मोटर्स के शेयर में 1.37% की गिरावट देखने को मिली।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget