ODI World Cup Hotel Rates: वर्ल्ड कप 2023 और नवरात्र की वजह से आसमान छू रहे होटल और फ्लाइट टिकट के दाम

ODI World Cup Hotel Rates: वर्ल्ड कप 2023 और दूर्गा पूजा की वजह से देश के कई शहरों में होटल और फ्लाइट के दाम आसमान छू रहे हैं। 

ODI World Cup Hotel Rates

ODI World Cup Hotel Rates: भारत में 5 से 19 अक्टूबर तक चलने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट और दुर्गा पूजा की वजह से होटल और एयरलाइंस के किराए में जबर्रदस्त तेजी देखने को मिल रही है। अमेरिकी मल्टीनेशनल  इनवेस्टमेंट बैंक जेफरीज के मुताबिक चुंदिया होटलों के किराए में 150 फीसदी की बढोतरी हुई है। वहीं कुछ खास मौकों पर फ्लाइट टिकट 80 फीसदी तक महंगे हो गए हैं। खास तौर पर भारत के मैच के दिन होटल और फ्लाइट टिकट काफी महंगी है।

रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड कप और दूर्गा पूजा की वजह से तीसरी तिमाही में हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री में जबर्दस्त तेजी देखने को मिल सकती है। गौरतलब है कि 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलने वाले वर्ल्ड कप के 46 दिनों में 48 मैच होंगे। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में दुनियाभर की दस टीमें हिस्सा ले रही है। 
5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में 5-5 मैच और हैदराबाद में 3 मैच आयोजित किए जाएंगे।

Byju Layoff: Edtech company Byjus to lay off 4000 employees in hindi

जेफरीज के मुताबिक जहां बड़े शहरों में होटल के रेट काफी बढ़े हुए हैं वहीं धर्मशाला जैसे छोटे शहरों में होटल के कमरे पूरी तरह बुक हो चुके हैं। दर्शकों की बुकिंग के अलावा सभी कमरे खिलाड़ियों, स्पोर्टिंग स्टाफ, क्रिकेट बोर्ड अधिकारियों या मीडिया के लिए बुक किए गए हैं।

World Tourism Day: Golden opportunity to book cheap flight tickets, this special offer for two days on IRCTC in hindi

खेलने वाली टीमें और स्थान अपेक्षित होटल के किराए में महत्वपूर्ण है। जैसे भारत बनाम पाकिस्तान मैच में लोगों की भारी दिलचस्पी है। भारत-पाकिस्तान मैच वाले दिन होटल के कमरे और हवाई टिकट दोनों बहुत महंगी है। वहीं दूसरी तरफ भारत बनाम अफगानिस्तान मैच क दौरान होटल या हवाई किराए में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है।

कोलकाता और अहमदाबाद जैसे शहरों में, दुर्गा पूजा या नवरात्रि त्योहार धूमधाम से बनाया जाता है। 10 दिनों तक चलने वाले त्योहार के दौरान होटल आम तौर पर बुक रहते हैं। इस बार कोलकाता और अहमदाबाद दोनों विश्व कप में बड़े मैचों की मेजबानी कर रहे हैं। ऐसे में होटल और एयरलाइंस दोनों के रेट काफी ज्यादा है।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles