Onion Price High: टमाटर के बाद थाली से गायब नहीं होगा प्याज, 25 रुपये किलो पर सरकार करेगी बिक्री

Onion Price High: टमाटर के बाद लोगों की थाली से गायब होते प्याज को देखते हुए सरकार ने रिहायती दाम पर प्याज बेचने का फैसला किया है। सरकार 25 रुपये किलो की दर से प्याज की बिक्री करेगी।

Onion Price High

Onion Price High: देश में प्याज के बढ़ते दाम को लेकर सरकार ने प्याज एक्सपोर्ट पर 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाने से किसान नाराज हैं।  ऐसे में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने किसानों से प्याज खरीदना शुरू कर दिया है। सरकार ने बफर स्टॉक के लिए महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में 2,410 रुपये प्रति क्विंटल के रेट से प्याज खरीदना शुरू कर दिया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया है कि त्योहारी सीजन को देखते हुए सरकार 25 रुपये किलो प्याज बेचने की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि पिछले तीन महीने से टमाटर लोगों की थाली से नदारद है और अब प्याज की कीमतों में तेजी आ रही है।

Free NEET Coaching: Coal India subsidiary South Eastern Coalfields Limited SECL to provide free NEET coaching to Class 12 students in hindi

पीयूष गोयल के मुताबिक प्याज के निर्यात पर 40% टैक्स लगाया गया है। लेकिन एनसीसीएफ और नैफेड 3 लाख की जगह 5 लाख टन प्याज खरीदेंगे ताकि किसानों को कोई दिक्कत ना हो। इस तरह सरकार किसानों को नुकसान से बचाने के लिए दो लाख टन अतिरिक्त प्याज खरीदने जा रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार 2410 रुपये की दर से दो लाख टन गेंहू खरीदेगी।

सहकारी समितियां नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनसीसीएफ) और नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (नेफेड)  के जरिए ग्राहकों को 25 रुपये किलो प्याज मिलेगा। प्याज पर सब्सिडी सरकार देगी। बुधवार से रिहायती दरों पर प्याज मिलना शुरू हो जाएगा।

LIC Investment in Jio Financial: LIC big bet on Jio Financial Services buys 6.66 percent stake in hindi

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget