Onion Price Hike: सरकार ने टमाटर के बाद अब सस्ते प्याज बेचने का उठाया बीड़ा, 25 रुपये किलो के हिसाब से करेगी बिक्री

Onion Price Hike: टमाटर के बाद महंगे होते जा रहे प्याज को घर घर पहुंचाने का सरकार ने बीड़ा उठा लिया है। सरकार 25 रुपये किलो के हिसाब से टमाटर बेचने जा रही है।

Onion Price Hike

Onion Price Hike: टमाटर के बाद प्याज की कीमतों ने हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है। अचानक से प्याज की कीमतों में तेजी आने से लोग परेशान हैं। हालांकि प्याज की कीमतों को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार ने त्वरित कदम उठाए हैं। प्याज के एक्सपोर्ट पर 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगा दिया है ताकि व्यापारी प्याज को एक्सपोर्ट करने से बचें। वहीं दूसरी तरफ 
नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनसीसीएफ) सोमवार से प्याज की खुदरा सेल शुरू करने जा रहा है जिसके तहत लोगों को 25 रुपये किलो प्याज दिया जाएगा। 

Jio Financial Services: Why did the shares of Jio Financial Services hit the lower circuit on the day of listing in hindi

सरकार ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर प्याज को उचित रेट पर बेचा जाएगा। इसमें ये भी कहा गया है कि 21 अगस्त से खुदरा दुकानों और एनसीसीएफ की मोबाइल वैन के जरिए 25 रुपये किलो प्याज मुहैया करवाया जाएगा। केंद्र सरकार ने  300,000 मीट्रिक टन प्याज खरीद लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद इस साल बफर की मात्रा को 500,000 मीट्रिक टन तक बढ़ा दिया है।

गौरतलब है कि पिछले तीन महीनों से टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे जो अब धीरे-धीरे जमीन पर आ रहे हैं। दूसरी तरफ प्याज है जो तेजी से आगे बढ़ रहा है। हाल ही में टमाटर की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने टमाटर का आयात शुरू किया था। इसके अलावा सरकार की तरफ से रिहायती कीमतों पर टमाटर की बिक्री की जा रही थी।

Term Insurance for Smokers: How expensive is term insurance premium for smokers in hindi

&

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget