Onion Price Hike: टमाटर के बाद अब रुलाएगा प्याज! 70 रुपये किलो के पार जाने वाली है कीमत, जल्द कर लें स्टॉक

Onion Price Hike: अगर आप घर पर प्याज स्टोर करके रख सकते हैं तो रखना शुरू कर दीजिए क्योंकि अगस्त के अंत से प्याज की कीमतें बढ़ने वाली है।

Onion Price Hike

Onion Price Hike: पहले टमाटर, फिर हरी सब्जियां, पिछले हफ्ते दालें और अब प्याज के दाम आसमान छूने वाले हैं। जी हां, ये हम नहीं रिपोर्ट कह रही है। क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिसिस की रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर में प्याज की कीमत 60 से 70 रुपये किलो हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि प्याज की कीमतों में तेजी अगस्त के आखिरी सप्ताह से ही देखने को मिल सकती है। इसके बाद सितंबर में एक किलो प्याज के लिए आपको 60 से 70 रुपये तक देने पड़ सकते हैं। फिलहाल खुदरा मार्केट में एक किलो प्याज की कीमत 20 से 25 रुपये किलो है। यानी अगले 15-20 दिनों में प्याज के दाम दोगुने से ज्यादा हो जाएंगे।

Google Job Cut: jobs of people working on artificial intelligence are not safe Google removed them from work in hindi

रिपोर्ट में कहा गया है कि रबी की फसल एक से दो महीना लेट चल रही है जिसकी वजह से ये असंतुलन की स्थिती बनी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्टूबर में जब खरीफ की फसल मार्केट में आएगी तब जाकर सब्जियों के साथ-साथ प्याज के दाम गिरेंगे। यानी दो महीने प्याज समेत बाकी सब्जियों के दामों में तेजी देखने को मिलेगी।

माना जा रहा है कि टमाटर की कीमतों में तेजी की वजह इस साल जनवरी में प्याज की फसल की बंपर पैदावार है जिसकी वजह से मार्केट में प्याज के दाम काफी हद तक गिर गए। कम कीमत की वजह से किसान प्याज उगाने से कतराने लगे। इसका परिणाम ये हुआ कि इस साल करीब 7 फीसदी खरीफ की फसल कमजोर रहने का अनुमान जताया जा रहा है। इसके अलावा अगस्त और सितंबर में बारिश की स्थिति पर भी प्याज की कीमतों का काफी असर रहने वाला है।

&;

Home Loan EMI Increased Three banks PNB BOI AND ICICI have increased the EMI of home loan Check Details in hindi

 

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget