- Date : 16/08/2023
- Read: 2 mins
Online Delivery Fraud: आप या आपके परिवार में से कोई ऑनलाइन शॉपिंग करता हैं तो ये खबर आपके लिए है। ऑनलाइन फ्रॉड आजकल इस तरीके से कर रहे हैं लूट।

Online Delivery Fraud: इन दिनों काफी लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं या खाना मंगवाते है। डिलीवरी मैन आता है, आपको सामान डिलीवर करता है और चला जाता है। आप उस पैकेट को फाड़ते हैं और उसमें से वो सामान निकाल लेते हैं और वो पैकेट जिसमें ये सामान आया होता है उसे कूड़े में फेंक देते हैं। यही आप सबसे बड़ी गलती करते हैं। आपको पता है कि उस पैकेट पर आपके बारे में काफी सारी जानकारियां होती है। मसलन आपका नाम, आपका पूरा पता, आपका फोन नंबर, आपका ईमेल एड्रेस और भी बहुत कुछ।
आप कहेंगे तो क्या हुआ। तो हुआ ये कि इसी तरह के पैकेट्स की तलाश में रहते हैं वो लोग जो ऑनलाइन स्कैम करते हैं। ये आपको फोन करेंगे आपको कहेंगे कि वो कूरियर कंपनी से बोल रहे हैं। आपका सामान डिलीवर किया था। उसमें कुछ दिक्कत है तो हम आपका वो सामान रिप्लेस कर रहे हैं। बातों बातों में वो आपको प्रोडक्ट नंबर, आपका एड्रेस और मोबाइल नंबर कंन्फर्म कराएंगे ताकि आप उनके झांसे में आ जाओ और ये यकीन कर लो कि ये कूरियर कंपनी से ही बोल रहा होगा या ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी का ही आदमी होगी।
उस पैकेट पर मौजूद सारी जानकारी आपसे साझा करने के बाद जब उसे लगेगा कि आप उसके झासे में आ गए हैं तो वो आपसे कहेगा कि एक्सचेंज के लिए आपके पास एक ओटीपी आया होगा, वो ओटीपी बता दो। बस इतना करते ही आपके अकाउंट से पैसा कटना शुरू हो जाएगा। आपको जबतक कुछ समझ में आएगा तबतक आपका खाता खाली हो चुका होगा और आप सिर पीट रहे होंगे। ध्यान रखें, ओटीपी कभी किसी के साथ ऐसे ही साझा ना करें। कुरियर वाला आता है तो वो आपको सामान देने के बदले ओटीपी मांगता है। उसे देखें कि वो ओटीपी कहां से आया है और डिलीवरी कंपनी से आया ओटीपी ही उसे दें। अनजान व्यक्ति को फोन पर कभी अपने फोन पर आया ओटीपी ना दें।
&;