- Date : 12/09/2023
- Read: 2 mins
Online Food Delivery: पिछले हफ्ते जी-20 शिखर सम्मेलन की वजह से फूड डिलीवरी करने वाले करीब 30 हजार लोगों की आय पर फर्क पड़ा।

Online Food Delivery: पिछले हफ्ते दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन का ऑनलाइन फूड बिजनेस और ई-कॉमर्स बिजनेस पर गहरा असर पड़ा। जी-20 के कारण सेंट्रल दिल्ली के कई इलाकों में रेस्टोरेंट बंद थे जिसकी वजह से खाने के ऑर्डर में करीब 15 से 20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जी-20 की वजह से कनॉट प्लेस, अशोक रोड, जनपथ जैसे इलाकों में रेस्टोरेंट बंद थे जिसकी वजह से होम डिलिवरी के ऑर्डर भी पूरे नहीं किए जा सके। हालांकि कई इलाकों से इस नुकसान की भरपाई हुई क्योंकि लोग घर पर ही थे इसलिए ज्यादा खाना ऑर्डर हुआ।
गौरतलब है कि जी- 20 शिखर सम्मेलन के लिए 8 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली के कई स्थानों पर आवाजाही बंद थी। इन तीन दिनों के लिए वाणिज्यिक गतिविधियों पर प्रतिबंध था सिर्फ आवश्यक सेवाओं को अनुमति दी गई थी। इसका सीधा असर फूड डिलिवरी बिजसने पर पड़ा। सामान्य दिन में दिल्ली में लगभग 4-5 लाख फूड डिलिवरी के ऑर्डर मिलते हैं।
लेकिन जी-20 की वजह से इस वॉल्यूम में फूड डिलिवर नहीं हुआ जिसका सीधा असर 25,000 फूड और किराना डिलीवरी करने वाले राइडर्स की आय पर पड़ा। फूड डिलिवरी के काम में करीब 30,000-35,000 लोग लगे हुए हैं। तीन दिन कनॉट प्लेस , सचिवालय, अशोक रोड, जनपथ आदि जगहों पर मौजूद रेस्टोरेंट ने खाने के ऑर्डर नहीं लिए। हालांकि फूड डिलिवरी कंपनियां आने वाले दिनों में अच्छे बिजनेस की उम्मीद कर रही है। बिजनेस के लिहाज से देखें तो पिछले कुछ तिमाही फूड डिलिवरी और ई कॉमर्स बिजनेस के लिए अच्छी नहीं रही है। ऐसे में उम्मीद है कि त्योहारी सीजन पर इस नुकसान की भरपाई होगी।