Pak Airlines in Trouble: मुश्किल से गुजर रही पाकिस्तान एयरलाइंस, 15 प्लेन को करना पड़ सकता है ग्राउंड 

Pak Airlines in Trouble: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) फंड की कमी से जूझ रहा है। हालत ये है कि 15 प्लेन को ग्राउंडेड करना पड़ सकता है।

Pak Airlines in Trouble

Pak Airlines in Trouble: पाकिस्तान की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था का असर अब एविएशन सेक्टर पर भी देखने को मिल रहा है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक फंड की कमी के चलते पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) को 15 विमानों को खड़ा करने की नौबत आ गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि पीआईए पर 20 अरब रुपये का बकाया चल रहा है। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान में 30 से अधिक उड़ानें सस्पेंड करनी पड़ सकती है।

Online Food Delivery online food and grocery delivery business got Affected Due to G-20 conference in hindi

पाकिस्तान के उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक  पीआईए की ओवरहालिंग एक जटिल प्रक्रिया है जिसमें कम से कम एक साल का समय लगेगा। हालांकि पिछले हफ्ते ही पीआईए ने पाक सरकार के समर्थन के बाद पाकिस्तानी बैंकों से कैशफ्लो सुनिश्चित करने का ऐलान किया है। इस पैसे से पीआईए विदेशी स्टेशनों पर हैंडलिंग पेमेंट के बकाए पेमेंट का भुगतान करेगी। हालांकि पीआईए का कहना है कि वो रिवाइव कर रहे हैं।  इससे पहले खबर आई थी कि पीआईए ने 22.9 बिलियन पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) की आपातकालीन सहायता मांगी थी जिसे पाकिस्तान की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) ने खारिज कर दिया था। 

Nitin Gadkari on Diesel Vehicle: Union Transport Minister Says he may have to propose additional 10% GST on Diesel Vehicles in hindi

जियो न्यूज के मुताबिक ईसीसी ने प्रति माह 1.3 अरब रुपये के भुगतान को स्थगित करने के पीआईए द्वारा के अनुरोध को भी खारिज कर दिया था। एआरवाई न्यूज के अनुसार, जुलाई में फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (एफबीआर) ने 2 अरब रुपये से अधिक कर का भुगतान न करने पर पीआईए के खाते को फ्रीज कर दिया था। इसके अलावा पिछले साल जनवरी में एफबीआर ने 26 अरब रुपये का टैक्स डिफॉल्टर पाए जाने के बाद पीआईए के 53 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया था।

NEWSLETTER

Related Article

Premium Articles

Union Budget