- Date : 12/09/2023
- Read: 2 mins
Pak Airlines in Trouble: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) फंड की कमी से जूझ रहा है। हालत ये है कि 15 प्लेन को ग्राउंडेड करना पड़ सकता है।

Pak Airlines in Trouble: पाकिस्तान की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था का असर अब एविएशन सेक्टर पर भी देखने को मिल रहा है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक फंड की कमी के चलते पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) को 15 विमानों को खड़ा करने की नौबत आ गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि पीआईए पर 20 अरब रुपये का बकाया चल रहा है। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान में 30 से अधिक उड़ानें सस्पेंड करनी पड़ सकती है।
पाकिस्तान के उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक पीआईए की ओवरहालिंग एक जटिल प्रक्रिया है जिसमें कम से कम एक साल का समय लगेगा। हालांकि पिछले हफ्ते ही पीआईए ने पाक सरकार के समर्थन के बाद पाकिस्तानी बैंकों से कैशफ्लो सुनिश्चित करने का ऐलान किया है। इस पैसे से पीआईए विदेशी स्टेशनों पर हैंडलिंग पेमेंट के बकाए पेमेंट का भुगतान करेगी। हालांकि पीआईए का कहना है कि वो रिवाइव कर रहे हैं। इससे पहले खबर आई थी कि पीआईए ने 22.9 बिलियन पाकिस्तानी रुपये (पीकेआर) की आपातकालीन सहायता मांगी थी जिसे पाकिस्तान की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) ने खारिज कर दिया था।
जियो न्यूज के मुताबिक ईसीसी ने प्रति माह 1.3 अरब रुपये के भुगतान को स्थगित करने के पीआईए द्वारा के अनुरोध को भी खारिज कर दिया था। एआरवाई न्यूज के अनुसार, जुलाई में फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (एफबीआर) ने 2 अरब रुपये से अधिक कर का भुगतान न करने पर पीआईए के खाते को फ्रीज कर दिया था। इसके अलावा पिछले साल जनवरी में एफबीआर ने 26 अरब रुपये का टैक्स डिफॉल्टर पाए जाने के बाद पीआईए के 53 बैंक खातों को फ्रीज कर दिया था।